ETV Bharat / city

SPECIAL: देर है लेकिन अंधेर नहीं, राजा मानसिंह हत्याकांड के आरोपियों को आखिरकार मिल ही गई सजा - Dushyant Singh statement

न्यायालय में सुनवाई के लिए जब भी जाते तो एक नया जज सामने मिलता, हर बार नया एप्लीकेशन लगाना पड़ता. हर बार आरोपी पक्ष मामले को उलझाने का प्रयास करता. ये कहना है स्वर्गीय राजा मानसिंह के नवासे दुष्यंत सिंह का. अपने नाना के लिए न्याय की लड़ाई में अपनी मां और पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले राजा मानसिंह के नवासे दुष्यंत सिंह की जुबानी सुनिए न्याय के संघर्ष की कहानी..

Raja Mansingh murder case,  Dushyant Singh statement
राजा मानसिंह हत्याकांड में आरोपियों को उम्रकैद
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:16 PM IST

भरतपुर. राजा मानसिंह हत्याकांड के आरोपियों को 35 साल बाद न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्याय के लिए 35 साल की लंबी लड़ाई में राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह, उनकी बेटी और पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा और नवासे दुष्यंत सिंह ने कड़ा संघर्ष किया. न्याय की इस लड़ाई में राजा मान सिंह के परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दुष्यंत सिंह से खास बातचीत (पार्ट-1)

राजा मानसिंह के नवासे दुष्यंत सिंह ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम राजनीतिक दुष्चक्र के तहत हुआ था. ऐसे में इस केस में शुरुआत में काफी उतार-चढ़ाव आए. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को एक अलग अर्थ में प्रस्तुत करने का प्रयास किया. भरतपुर जिले समेत राजस्थान की जनता में इस घटनाक्रम को लेकर काफी आक्रोश था. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई और मजबूरन राजस्थान सरकार को सीबीआई को जांच सौंपनी पड़ी. 28 फरवरी, 1985 को सीबीआई जांच के आदेश हुए और जुलाई 1985 में सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की.

दुष्यंत सिंह से खास बातचीत (पार्ट-2)

दुष्यंत सिंह ने बताया कि उसके बाद जयपुर के सेशन कोर्ट में इसकी सुनवाई शुरू हुई और अगले लगभग 5 साल तक वहां पर सुनवाई होती रही. 17 दिसंबर, 1989 मे राजा मानसिंह की बेटी कृष्णेंद्र कौर दीपा ने सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी लगाई और उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई जयपुर सेशन न्यायालय से मथुरा सेशन न्यायालय में ट्रांसफर करने के आदेश दिए.

दुष्यंत सिंह से खास बातचीत (पार्ट-3)

ये भी पढ़ें- 35 साल बाद आए फैसले पर कृष्णेंद्र कौर बोलीं, 'आज का फैसला बहुत अच्छा, राजा मानसिंह व हरि सिंह को मिला न्याय'

सबसे छोटी बेटी ने संभाला मोर्चा

दुष्यंत सिंह ने बताया कि राजा मानसिंह की 3 बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी गिरेंद्र कौर जो कि नोएडा में रहती हैं, दूसरे नंबर की बेटी रविंद्र कौर जो कि बचपन से ही दिव्यांग है और सबसे छोटी बेटी कृष्णेंद्र कौर दीपा है. घटनाक्रम के समय कृष्णेंद्र कौर दीपा के पति विजय सिंह राजा मानसिंह के साथ जोंगा में बैठे हुए थे. जोंगा में बैठे चार लोगों में से सिर्फ विजय सिंह ही जिंदा बचे और उन्होंने ही राजा मानसिंह के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए मामला दर्ज कराया था और उसी लड़ाई को राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह, बेटी कृष्णेंद्र कौर दीपा एवं नवासे दुष्यंत सिंह ने आखिर तक लड़ा.

दुष्यंत सिंह ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय वह स्कूल में पढ़ते थे. उस समय उन्हें यह बात समझ में आती थी कि किसी ने उनके नाना की हत्या कर दी है. जब भी उनके माता-पिता न्यायालय में सुनवाई के लिए जाते तो वह भी उनके साथ जाते थे. लेकिन बीते 15 साल से दुष्यंत सिंह इस न्याय की लड़ाई में पूरी तरह से अपने माता-पिता के साथ खड़े होकर संघर्ष करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मानसिंह हत्याकांड में सजा का ऐलान...DSP समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

हर बार नया जज आता..

दुष्यंत सिंह ने बताया कि जब वो नियमित रूप से सुनवाई के लिए न्यायालय में जाने लगे और वहां पर देखते कि आखिर किस तरह से मामले को खींचा जाता. आरोपी पक्ष मामले को उलझाने का प्रयास करते. दुष्यंत सिंह ने बताया कि यह हमें अच्छी तरह से पता था कि हमारी लड़ाई उस पुलिस से है, जिसको हर तरह के जोड़-तोड़ और बचाव के हथकंडे आते हैं. ये लोग बचाव का हर संभव प्रयास करते थे.

सीबीआई की मदद से मिला न्याय

दुष्यंत सिंह ने बताया कि यदि इस पूरे मामले में सीबीआई का साथ नहीं होता तो आज हम पुलिस के साथ एक अलग ही लड़ाई लड़ रहे होते और पुलिस इस पूरे मामले को एक अलग ही रूप दे चुकी होती. सीबीआई जांच की वजह से ही आज दूध का दूध और पानी का पानी हो सका है. यदि सीबीआई जांच नहीं होती तो आज हमें न्याय नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- विशेष: CM का हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होने से लेकर राजा मानसिंह के एनकाउंटर तक की पूरी कहानी.. चश्मदीदों की जुबानी

...तो हम दोषियों के लिए फांसी से कम सजा नहीं मांगेंगे

दुष्यंत सिंह ने बताया कि आज का दिन ना केवल भरतपुर के लोगों के लिए बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए ज्यादा भावना पूर्ण है. हम न्यायालय के फैसले से संतुष्ट हैं लेकिन भावनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो मैं, मेरे माता-पिता दोषियों के लिए फांसी से कम सजा नहीं मांगेंगे. लेकिन हम जानते हैं कि न्यायालय की अपनी एक अलग ही प्रक्रिया होती है और हम उससे संतुष्ट हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को मथुरा न्यायालय ने राजा मानसिंह हत्याकांड के आरोपी तत्कालीन डीएसपी कान सिंह भाटी, एसएचओ वीरेंद्र सिंह, जीवनराम, जगमोहन, भंवर सिंह, हरि सिंह, शेर सिंह, छतर सिंह, पदमाराम और रवि शेखर मिश्रा को धारा 148, 149, 302 का दोषी मानते हुए सभी को आजीवन कारावास एवं आर्थिक दंड की सजा सुनाई.

भरतपुर. राजा मानसिंह हत्याकांड के आरोपियों को 35 साल बाद न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्याय के लिए 35 साल की लंबी लड़ाई में राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह, उनकी बेटी और पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा और नवासे दुष्यंत सिंह ने कड़ा संघर्ष किया. न्याय की इस लड़ाई में राजा मान सिंह के परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दुष्यंत सिंह से खास बातचीत (पार्ट-1)

राजा मानसिंह के नवासे दुष्यंत सिंह ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम राजनीतिक दुष्चक्र के तहत हुआ था. ऐसे में इस केस में शुरुआत में काफी उतार-चढ़ाव आए. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को एक अलग अर्थ में प्रस्तुत करने का प्रयास किया. भरतपुर जिले समेत राजस्थान की जनता में इस घटनाक्रम को लेकर काफी आक्रोश था. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई और मजबूरन राजस्थान सरकार को सीबीआई को जांच सौंपनी पड़ी. 28 फरवरी, 1985 को सीबीआई जांच के आदेश हुए और जुलाई 1985 में सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की.

दुष्यंत सिंह से खास बातचीत (पार्ट-2)

दुष्यंत सिंह ने बताया कि उसके बाद जयपुर के सेशन कोर्ट में इसकी सुनवाई शुरू हुई और अगले लगभग 5 साल तक वहां पर सुनवाई होती रही. 17 दिसंबर, 1989 मे राजा मानसिंह की बेटी कृष्णेंद्र कौर दीपा ने सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी लगाई और उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई जयपुर सेशन न्यायालय से मथुरा सेशन न्यायालय में ट्रांसफर करने के आदेश दिए.

दुष्यंत सिंह से खास बातचीत (पार्ट-3)

ये भी पढ़ें- 35 साल बाद आए फैसले पर कृष्णेंद्र कौर बोलीं, 'आज का फैसला बहुत अच्छा, राजा मानसिंह व हरि सिंह को मिला न्याय'

सबसे छोटी बेटी ने संभाला मोर्चा

दुष्यंत सिंह ने बताया कि राजा मानसिंह की 3 बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी गिरेंद्र कौर जो कि नोएडा में रहती हैं, दूसरे नंबर की बेटी रविंद्र कौर जो कि बचपन से ही दिव्यांग है और सबसे छोटी बेटी कृष्णेंद्र कौर दीपा है. घटनाक्रम के समय कृष्णेंद्र कौर दीपा के पति विजय सिंह राजा मानसिंह के साथ जोंगा में बैठे हुए थे. जोंगा में बैठे चार लोगों में से सिर्फ विजय सिंह ही जिंदा बचे और उन्होंने ही राजा मानसिंह के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए मामला दर्ज कराया था और उसी लड़ाई को राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह, बेटी कृष्णेंद्र कौर दीपा एवं नवासे दुष्यंत सिंह ने आखिर तक लड़ा.

दुष्यंत सिंह ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय वह स्कूल में पढ़ते थे. उस समय उन्हें यह बात समझ में आती थी कि किसी ने उनके नाना की हत्या कर दी है. जब भी उनके माता-पिता न्यायालय में सुनवाई के लिए जाते तो वह भी उनके साथ जाते थे. लेकिन बीते 15 साल से दुष्यंत सिंह इस न्याय की लड़ाई में पूरी तरह से अपने माता-पिता के साथ खड़े होकर संघर्ष करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मानसिंह हत्याकांड में सजा का ऐलान...DSP समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

हर बार नया जज आता..

दुष्यंत सिंह ने बताया कि जब वो नियमित रूप से सुनवाई के लिए न्यायालय में जाने लगे और वहां पर देखते कि आखिर किस तरह से मामले को खींचा जाता. आरोपी पक्ष मामले को उलझाने का प्रयास करते. दुष्यंत सिंह ने बताया कि यह हमें अच्छी तरह से पता था कि हमारी लड़ाई उस पुलिस से है, जिसको हर तरह के जोड़-तोड़ और बचाव के हथकंडे आते हैं. ये लोग बचाव का हर संभव प्रयास करते थे.

सीबीआई की मदद से मिला न्याय

दुष्यंत सिंह ने बताया कि यदि इस पूरे मामले में सीबीआई का साथ नहीं होता तो आज हम पुलिस के साथ एक अलग ही लड़ाई लड़ रहे होते और पुलिस इस पूरे मामले को एक अलग ही रूप दे चुकी होती. सीबीआई जांच की वजह से ही आज दूध का दूध और पानी का पानी हो सका है. यदि सीबीआई जांच नहीं होती तो आज हमें न्याय नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- विशेष: CM का हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होने से लेकर राजा मानसिंह के एनकाउंटर तक की पूरी कहानी.. चश्मदीदों की जुबानी

...तो हम दोषियों के लिए फांसी से कम सजा नहीं मांगेंगे

दुष्यंत सिंह ने बताया कि आज का दिन ना केवल भरतपुर के लोगों के लिए बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए ज्यादा भावना पूर्ण है. हम न्यायालय के फैसले से संतुष्ट हैं लेकिन भावनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो मैं, मेरे माता-पिता दोषियों के लिए फांसी से कम सजा नहीं मांगेंगे. लेकिन हम जानते हैं कि न्यायालय की अपनी एक अलग ही प्रक्रिया होती है और हम उससे संतुष्ट हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को मथुरा न्यायालय ने राजा मानसिंह हत्याकांड के आरोपी तत्कालीन डीएसपी कान सिंह भाटी, एसएचओ वीरेंद्र सिंह, जीवनराम, जगमोहन, भंवर सिंह, हरि सिंह, शेर सिंह, छतर सिंह, पदमाराम और रवि शेखर मिश्रा को धारा 148, 149, 302 का दोषी मानते हुए सभी को आजीवन कारावास एवं आर्थिक दंड की सजा सुनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.