भरतपुर. तौकते चक्रवाती तूफान के चलते जिले में जारी किए गए 18 से 20 मई तक के अलर्ट के दौरान 2 दिन तक झमाझम बरसात हुई. जिले के कई क्षेत्रों में तो तेज हवाओं के साथ तेज बरसात हुई. बयाना क्षेत्र में मानसूनी सीजन में बहने वाला झरना भी फूट पड़ा. इतना ही नहीं बंध बारैठा बांध में दो फीट पानी भी पहुंच गया.
पढ़ेंः धौलपुर: महामारी के दौर में बेजुबानों के लिए मसीहा रामू चौधरी, पशु-पक्षियों का भर रहे पेट
यहां इतनी बरसातः
चक्रवाती तूफान के असर के तहत 18, 19 और 20 मई की सुबह तक जिले के कई क्षेत्रों में अच्छी बरसात दर्ज की गई. जल संसाधन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 18 मई से 20 मई की सुबह तक भरतपुर शहरी क्षेत्र में 41 मिमी, सेवा क्षेत्र में 36 मिमी, कुम्हेर क्षेत्र में 63 मिमी, बयाना क्षेत्र में 61 मिमी और नदबई क्षेत्र में 87 मिमी बरसात दर्ज की गई.
बांध में पहुंचा 2 फीट पानीः
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता बयाना हरि सिंह ने बताया कि बयाना क्षेत्र में 18 से 20 मई के दौरान 61 एमएम बरसात हुई, जिसके चलते बंध बारैठा का जलस्तर 9 फीट से बढ़कर 11 फीट हो गया. जबकि बांध का जलभराव करीब 65 फीट है.
फूट पड़ा झरनाः
क्षेत्र में 2 दिन के दौरान हुई तेज बरसात के चलते बयाना से करीब 20 किलोमीटर दूर डांग क्षेत्र में स्थित दर्र बारहान का झरना बह निकला. अच्छी बरसात के चलते झरना में अच्छी मात्रा में पानी पहुंचा और बुधवार दोपहर बाद झरना पूरी गति से बहने लगा.
पढ़ेंः तेज नाले के बहाव में फंसा घोड़ा, सिविल डिफेंस के जवानों ने जान पर खेलकर बचाया, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि जिले में तौकते तूफान के चलते 18, 19 और 20 मई को अलर्ट जारी किया गया था. ऐसे में तूफान के असर के चलते जिले में 18 मई से ही रिमझिम रिमझिम तो कई क्षेत्रों में तेज बरसात होती रही. इससे जिलेभर में मानसून जैसा मौसम बन गया और तापमान में भी गिरावट आई.