ETV Bharat / city

भरतपुर में पेयजल समस्या से जूझ रहे नगरवासी, मंत्री रमेश चंद मीणा ने टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने के दिए निर्देश - Drinking water problem in Bharatpur

भरतपुर में मंगलवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने जनसुनवाई की. इस दौरान लोगों ने अन्य समस्याओं के साथ पानी की समस्या भी सामने (Drinking water problem in Bharatpur) रखी. इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि जब तक चंबल का पानी उपलब्ध नहीं होता, तब तक क्षेत्रवासियों को टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जाए.

Drinking water problem in Bharatpur
भरतपुर में पेयजल समस्या से जूझ रहे नगरवासी, मंत्री रमेश चंद मीणा ने टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
author img

By

Published : May 17, 2022, 5:50 PM IST

भरतपुर. जिले के नगरवासी भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. अभी यहां के लोगों को चंबल परियोजना के तहत भी पानी उपलब्ध नहीं हो सका है. मंगलवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा की जनसुनवाई में लोगों ने पेयजल समस्या प्रमुखता से रखी. इस पर मंत्री मीणा ने स्थानीय प्रशासन को लोगों के लिए टैंकरों से मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश (Drinking water supply by tankers in Bharatpur) दिए.

करेंगे कार्रवाई: मीणा ने कहा कि वो जल्द ही चंबल परियोजना और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वो पता लगाएंगे कि आखिर क्या वजह है कि अभी तक नगर में चंबल परियोजना का काम इतना धीमा क्यों है. बजट की कमी है, या ठेकेदार काम नहीं कर रहा या फिर अधिकारियों की लापरवाही है. काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि जब तक चंबल का पानी उपलब्ध नहीं होता है तब तक क्षेत्रवासियों को टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जाए.

पढ़ें: अजमेर: कोरोना के बीच पानी की समस्या से दो-चार होते लोग

उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का पानी के लिए परेशान नहीं होने देंगे, चाहे एक की जगह 100 टैंकर लगाने पड़ें. जनसुनवाई में लोगों ने सड़क, बिजली, नगर पालिका, अस्पताल आदि विभागों की समस्याएं भी सामने आई. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान नगर विधायक वाजिब अली, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद सहित सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे.

भरतपुर. जिले के नगरवासी भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. अभी यहां के लोगों को चंबल परियोजना के तहत भी पानी उपलब्ध नहीं हो सका है. मंगलवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा की जनसुनवाई में लोगों ने पेयजल समस्या प्रमुखता से रखी. इस पर मंत्री मीणा ने स्थानीय प्रशासन को लोगों के लिए टैंकरों से मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश (Drinking water supply by tankers in Bharatpur) दिए.

करेंगे कार्रवाई: मीणा ने कहा कि वो जल्द ही चंबल परियोजना और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वो पता लगाएंगे कि आखिर क्या वजह है कि अभी तक नगर में चंबल परियोजना का काम इतना धीमा क्यों है. बजट की कमी है, या ठेकेदार काम नहीं कर रहा या फिर अधिकारियों की लापरवाही है. काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि जब तक चंबल का पानी उपलब्ध नहीं होता है तब तक क्षेत्रवासियों को टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जाए.

पढ़ें: अजमेर: कोरोना के बीच पानी की समस्या से दो-चार होते लोग

उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का पानी के लिए परेशान नहीं होने देंगे, चाहे एक की जगह 100 टैंकर लगाने पड़ें. जनसुनवाई में लोगों ने सड़क, बिजली, नगर पालिका, अस्पताल आदि विभागों की समस्याएं भी सामने आई. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान नगर विधायक वाजिब अली, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद सहित सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.