ETV Bharat / city

भरतपुर में डीजल से भरा टैंकर पलटा, लोग बर्तनों में भर ले गए डीजल - भरतपुर में डीजल टैंकर पलटा

भरतपुर-मथुरा बाईपास पर सोमवार को नगला उपटेला के पास एक डीजल व पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से काफी मात्रा में डीजल और पेट्रोल सड़क किनारे फैल गया. सूचना पाते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे फैले डीजल को बर्तन में भरकर ले गए.

diesel tanker overturn, diesel tanker overturn in Bharatpur
भरतपुर में डीजल से भरा टैंकर पलटा
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:20 AM IST

भरतपुर. मथुरा बाईपास पर सोमवार को नगला उपटेला के पास एक डीजल व पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से काफी मात्रा में डीजल और पेट्रोल सड़क किनारे फैल गया. सूचना पाते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे फैले डीजल को बर्तन में भरकर ले गए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को धौरमुई ऑयल डिपो से डीजल व पेट्रोल से भरा एक टैंकर रवाना हुआ. जैसे ही टैंकर नगला उपटेला के पास पहुंचा और अन्य वाहनों से ओवर टेक करने लगा तो असंतुलित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से टैंकर में से डीजल और पेट्रोल काफी मात्रा में रहकर बाहर फैल गया. सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे डीजल फैला हुआ देखकर अपने घरों से खाली बर्तन लाकर उसमें से डीजल भरकर ले गए.

पढ़ें- Fuel Price : पेट्रोल के दाम 'शतक' से 8 पैसे दूर, जानें कितना बढ़ा PRICE

दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. बाद में डिपो से दूसरा टैंकर मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर का डीजल व पेट्रोल उसमें भरवाकर भेज दिया. दुर्घटना के संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

भरतपुर. मथुरा बाईपास पर सोमवार को नगला उपटेला के पास एक डीजल व पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से काफी मात्रा में डीजल और पेट्रोल सड़क किनारे फैल गया. सूचना पाते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे फैले डीजल को बर्तन में भरकर ले गए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को धौरमुई ऑयल डिपो से डीजल व पेट्रोल से भरा एक टैंकर रवाना हुआ. जैसे ही टैंकर नगला उपटेला के पास पहुंचा और अन्य वाहनों से ओवर टेक करने लगा तो असंतुलित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से टैंकर में से डीजल और पेट्रोल काफी मात्रा में रहकर बाहर फैल गया. सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे डीजल फैला हुआ देखकर अपने घरों से खाली बर्तन लाकर उसमें से डीजल भरकर ले गए.

पढ़ें- Fuel Price : पेट्रोल के दाम 'शतक' से 8 पैसे दूर, जानें कितना बढ़ा PRICE

दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. बाद में डिपो से दूसरा टैंकर मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर का डीजल व पेट्रोल उसमें भरवाकर भेज दिया. दुर्घटना के संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.