कामां(भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में नीम के पेड़ से विवाहिता का शव लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां मृतका के मायके से आए लोगों ने 31 घंटे बाद पुलिस को हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिलने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पिता ने थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उसकी पुत्री का एक गांव में 2 साल पहले शादी हुई थी. मृतका का पति ड्राइवर है जो वारदात के दिन भी अपनी गाड़ी में ही था.
पढ़ेंःभरतपुर के एक दिवसीय दौरे पर मंत्री बीडी कल्ला, पानी और बिजली विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
जानकारी के अनुसार मृतका 8 दिसंबर रात्रि 10:11 बजे शौच करने के लिए घर से बाहर गई थी. तभी रास्ते में कट्टे की नोंक पर बलपूर्वक कुछ युवकों ने उसका अपहरण करके गांव मूसेपुर के जंगल में ले गए जहां उन युवकों के अन्य साथीयों ने मिलकर मृतका के साथ बलात्कार किया और उसके जेवरात और मोबाइल लूट लिए. उसके बाद हत्या कर शव जंगल में पेड़ से लटका दिया. मृतका के परिजनों ने प्रशासन से शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाने की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने मृतका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया.
पढ़ेंः भरतपुरः दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में बच्चा और बुजुर्ग घायल
वहीं, अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है. अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भारी तादाद में भीड़ को देखते हुए डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने शांति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सभी थानों के थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता को अस्पताल में तैनात किया. संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते ही थाना अधिकारियों की डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत की ओर से बैठक लेकर टीमों का गठन किया गया. जिससे मामले का शीघ्र से शीघ्र खुलासा किया जा सके जिसके बाद पुलिस टीम गठित करके अलग अलग रवाना कर दी गई.
पढ़ेंः भरतपुरः सामूहिक विवाह में दुल्हनों ने पति को दिया अनोखा गिफ्ट, दिलाया ये संकल्प
थाना पुलिस कि ओर से मामले का शीघ्र खुलासा करने के लिए मृतका के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवा कर मामले की जांच में जुट गए हैं. मृतका के परिजनों कि ओर से जांच करने के बाद नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. बाद में पुलिस ने तीन चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर पोस्टमार्टम कराकर शव मृतका के परिजनों को सुपुर्द कर दिया.