भरतपुर. जिले की नदवई तहसील में मौसेरे भाइयों में पुराने विवाद को लेकर गुरुवार को फायरिंग हो गई. जिसमें एक पक्ष ने अपनी ही मौसी के लड़के पर गोली चला दी. गोली पीड़ित राजेंद्र के हाथ में गोली लगी. मौसेरे भाइयों ने उसके जीजा की भी पिटाई कर दी. फिलहाल दोनों को गंभीर हालत में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. राजेंद्र के परिजनों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार नदवई तहसील के गांव गोबरा में मौसेरे भाइयों के बीच पिछले दो सालों से विवाद चल रहा था. गुरुवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आकर गाली गलौज कर दी. जिसके बाद दोनों पक्ष की बात हुई और आपस में बैठ कर मामले को शांत करने पर सहमति बनी.
सहमति के बाद राजेंद्र अपने जीजा गिर्राज के साथ मौसी के लड़कों से बात करने के लिए जा रहा था, लेकिन डेहरा मोड़ पर राजेंद्र को उसके मौसी के लड़कों ने पकड़ लिया और उसकी मोटरसाइकिल छीन कर उसके सिर पर बंदूक तान दी और गोली चला डाली. राजेंद्र ने हाथ से जैसे ही बंदूक हटाई वह गोली उसके हाथ में जा लगी. गोली चलते ही राजेंद्र के मौसी के लड़के मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई, 24 बालश्रमिक मुक्त, 5 मेट गिरफ्तार
जिसके बाद राजेंद्र ने फोन कर अपने भाइयों को सारी घटना बताई. मौके पर राजेंद्र के भाई पहुंचे और राजेंद्र और जीजा को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल, राजेंद्र के परिजनों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.