भरतपुर. इन दिनों भरतपुर नगर निगम में जमकर गुटबाजी सामने आ रही है, जिसके कारण नगर निगम द्वारा शहर में करवाए जा रहे विकास कार्य बीच में ही अटके हुए हैं. शनिवार को बीजेपी के कुछ पार्षदों ने मेयर अभिजीत के खिलाफ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन सौंपा.
मेयर अभिजीत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर अभिजीत अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और निगम के पैसे को व्यर्थ में खर्च कर रहे हैं. इसके अलावा मेयर का शहर के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं है. बीजेपी के पार्षदों के आरोप है कि नगर निगम द्वारा शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसके अलावा निगम के महापौर एक जाति विशेष को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं, जिससे निगम का माहौल दिन पर दिन खराब होता जा रहा है.
पढ़ें- अलवर: उमैरण में विद्युत अधिकारियों की बैठक, श्रम मंत्री भी रहे मौजूद
यह भी आरोप है कि महापौर के साथ उनका एक निजी पीए हमेशा रहता है, जो कि राजकार्य के कार्यों में हस्तक्षेप करता है. साथ ही निगम के महापौर ने निगम के पैसे से एक नई गाड़ी खरीदी है, जिसका वह अपने निजी कार्यों में उपयोग करते हैं. पार्षदों के आरोप है कि निगम के पार्षदों के बार-बार कहने के बाद भी महापौर द्वारा करीब 6 माह से बैठक नहीं बुलाई जा रही है, जिसके कारण आमजन की समस्या जस की तस बनी हुई है.