भरतपुर. रूपवास तहसील के रुदावल में स्थित ढूंढार वाले 'हनुमानजी' व 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से केरोसिन तेल ले रहे हैं. जब इस बात का खुलासा हुआ कि भगवानों के नाम से राशन कार्ड बने हुए हैं और उनसे केरोसिन लिया जा रहा है, तो रसद विभाग ने जांच शुरू कर दी है.
दावा किया जा रहा है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल के मुताबिक रुदावल इलाके में भगवान के नाम से राशन कार्ड बने हुए हैं, जो केरोसिन तेल ले रहे हैं. इसकी जांच के लिए निर्देश जारी कर दिया हैं. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें : धौलपुर : डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
इसके अलावा इस तरह के अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी. अब सवाल उठता है कि सरकार की योजना में किस तरह से भ्रष्टाचार का बोल-बाला है और भगवान के नाम का दुरुपयोग कर उनके नाम को भी बदनाम किया जा रहा है.