भरतपुर. जिला आरबीएम अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक के शव को पॉलीबैग में पैक कर सील कर दिया गया है. मृतक गुरुवार को खांसी जुकाम की वजह से आइसोलेशन में रखा गया था.
दरअसल मृतक रामधन जिसकी उम्र 35 साल थी और वह कामां तहसील के उदाका गांव का रहने वाला था. मृतक को खांसी बुखार और गले में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद गुरुवार को उसे जिला आरबीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया और मृतक के कोरोना सैम्पल लेकर जयपुर जांच के लिए भेजा गया.
पढ़ें- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने VC के जरिए ली राजस्थान में कोरोना संक्रमण और बचाव कार्यों की जानकारी
अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन शुक्रवार दोपहर में व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के शव को पॉलीबैग में पैक कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं इस मामले पर सीएमएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि कल रात को एक मरीज भर्ती हुआ था, जिसको खांसी, जुकाम और गले में दर्द की शिकायत थी, लेकिन सुबह के समय मे उसके सर में दर्द और उल्टियां शुरू हो गई और धीरे धीरे उसकी तबियत बिगड़ती चली गई. आज दोपहर को उसने दम तोड़ दिया.
वहीं डॉक्टर्स का मानना है कि मरीज को पहले से कोई दिक्कत थी, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मरीज की मौत कैसे हुई है. मृतक की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.