भरतपुर. जिले के भुसावर क्षेत्र के एक गांव की एक महिला की मौत के 3 दिन बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट आई. जयपुर के एसएमएस अस्पताल से बुधवार सुबह मिली रिपोर्ट में मृतक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जबकि मौत के समय जयपुर के एक निजी लैब में कराई गई जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. जिले का यह पहला मामला है जब किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई. मृतका किडनी, लीवर और डायबिटीज बीमारियों से भी ग्रस्त थी. बुधवार सुबह मिली रिपोर्ट के बाद चिकित्सा महकमा एकदम से अलर्ट मोड पर आ गया और मृतका के गांव पथैना पहुंचा. जहां से परिजनों के सैंपल लिए और उनको क्वॉरेंटाइन किया गया.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि भुसावर क्षेत्र के एक गांव की महिला को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में किडनी, लीवर और डायबिटीज बीमारियों के उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. 19 अप्रैल को महिला के सैंपल की जांच जयपुर के एक निजी लैब में कराई गयी जहां उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. उसी समय एक सैंपल की जांच एसएमएस अस्पताल में भी की गई थी. लेकिन इस दौरान महिला की मौत हो गई और निजी लैब की जांच रिपोर्ट के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ेंः भरतपुरः जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 12 घायल
परिजनों ने चिकित्सा विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार सावधानीपूर्वक 20 अप्रैल को महिला का शव गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया. लेकिन बुधवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट के अनुसार महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मृतक के गांव के आसपास कहीं भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन महिला को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान ही कोरोना संक्रमण हुआ. लेकिन महिला की मौत को कोरोना मृतकों की सूची में शामिल किया गया हैं. हालांकि मौत के कारणों में किडनी, लीवर और डायबिटीज बीमारियों को भी शामिल किया गया हैं.
पढ़ेंः झुंझुनू का गुढा गांव बना कोरोना हॉटस्पॉट, 2 और मिले Positive
बुधवार सुबह एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट के तुरंत बाद मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह के निर्देश पर रैपिड रिस्पांस टीम मृतका के गांव पहुंची और उसके परिजनों और संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए. इसेक साथ ही परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से बयाना के कसाई पाड़ा से 95 मरीज शामिल हैं. जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहली मौत दर्ज की गई है.