भरतपुर. जिला आरबीएम अस्पताल प्रशाशन की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. शुक्रवार को जिला आरबीएम के कोरोना वार्ड से एक बार फिर मरीज भाग गया और अस्पताल प्रशाशन को इस बात का पता नहीं लगा. मरीज को राज विलास पैलेस में आइसोलेशन पर भर्ती किया गया था, लेकिन जब मरीज को ज्यादा परेशानी होने लगी तो उसे जिला आरबीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर कर दिया गया, लेकिन शुक्रवार की शाम वो अस्पताल प्रशासन को चकमा देकर दोबारा राज पैलेस पहुंच गया. तुरंत राज विलास के इंचार्ज ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अतलबन्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को मेडिकल टीम के की ओर से दोबारा जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं, अतलबन्द थाना अधिकारी ने बताया कि होटल राज विलास मैरिज होल में 35 मरीज आइसोलेशन के लिए रखे गए थे, लेकिन इनमें से 08 संदिग्धों को जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. उसमें से एक व्यक्ति अपनी गाड़ी लेने के लिए आरबीएम अस्पताल से भाग कर राज विलास मैरिज होल पहुंच गया. मरीज लखनपुर का रहने वाला है.
पढ़ें- भरतपुर: आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की मौत, मृतक की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी
सूचना मिलने पर अयलबन्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मरीज को गार्डन के अंदर बंद कर दिया गया और मेडिकल टीम को इसकी सूचना दे दी गई है. मेडिकल टीम आने के बाद मरीज को दोबारा जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों पहले भी जिला आरबीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से मरीज भाग गया था. सवाल ये उठता है कि अगर अस्पताल से भागने वाला मरीज पॉजिटिव पाया जाता है तो बाकी की जनता के लिए खतरा साबित हो सकता है और खतरनाक महामारी के चलते भी जिला आरबीएम अस्पताल की तरफ से ऐसी लापरवाही बरती गई तो लापरवाही बाकी की जनता के ऊपर खतरा बन सकता है.