भरतपुर. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों व कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. इस दौरान कुछ नेता घोडा गाड़ी पर स्कूटी रखकर उसमें बैठे और रैली में शामिल हुए. केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के इस हल्ला बोल प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे और पूर्व विधायक और सांसद ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज देश में महंगाई बेहद ज्यादा बढ़ गई है और पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हद से ज्यादा वृद्धि हुई है. जिससे आमजन आहत है. साथ ही कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसान लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी देश के किसानों के साथ है और आज इन सभी मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
पढ़ें- कांग्रेस का पैदल मार्च: ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चल पूरा किया 5 किलोमीटर की पद यात्रा
इसके अलावा भरतपुर कांग्रेस के प्रभारी और चाकसू के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने भरतपुर कांग्रेस को लेकर कहा कि इस रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ कम देखने को मिली, इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि भरतपुर कांग्रेस का नया ढांचा अभी तैयार नहीं किया गया है. जिसके कारण सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता कोशिश ने लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द संगठन का जल्द से जल्द विस्तार हो. अब कार्यकर्ताओ में जोश भरने के लिए दोबारा से संगठन बनाने की जरूरत है. कांग्रेस के पदाधिकारी रिपीट होते हैं या नहीं ये सब आलाकमान तय करेगा.