ETV Bharat / city

भरतपुर: नगला कुंदन गांव में पुलिस की कार्रवाई, कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने IG को सौंपा ज्ञापन - Bharatpur News

कांग्रेस विधायक जाहिदा खान के नेतृत्व में जुरहरा थाना इलाके के गांव नगला कुंदन के सैकड़ों लोग मंगलवार को आईजी संजीव नर्जरी से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों पुलिस की ओर से गांव में की गई कार्रवाई में ग्रामीणों के साथ की गई ज्यादती करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Police action in Bharatpur,  Rajasthan News
कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:26 PM IST

भरतपुर. कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान के नेतृत्व में जुरहरा थाना इलाके के गांव नगला कुंदन के सैकड़ों लोग और महिलाएं मंगलवार को आईजी संजीव नर्जरी से मिले. इस दौरान लोगों ने आईजी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने विगत दिन पुलिस की ओर से गांव में की गई कार्रवाई में ग्रामीणों के साथ की गई ज्यादती करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान उन्होंने ट्रेनी आईपीएस अधिकारी सुमित मेहरड़ा पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने और घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया. इस पर आईजी ने कहा कि विधायक की ओर से की गयी शिकायत पर जांच किया जाएगा. इस दौरान पुलिस की पिटाई में घायल हुई महिलाएं भी आई और पुलिस महानिरीक्षक को अपनी व्यथा से अवगत कराया.

पढ़ें- भरतपुर में कांग्रेस का सिंबल नहीं देने का मामला, डोटासरा ने कहा- पर्यवेक्षकों की नहीं आई कोई शिकायत

कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने कहा कि पुलिस अधिकारी ट्रेनी आईपीएस सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में जुरहरा थाना इलाके के गांव नगला कुंदन में की गई कार्रवाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे खुद गांव गई थी और पुलिस कार्रवाई के दौरान गांव के जो हालत हैं, उसके बारे में पुलिस महानिरीक्षक और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को अवगत कराया है.

जाहिदा खान ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को इंसाफ मिलेगा. कानून अपना काम करेगा और जो मुल्जिम है उनको सजा मिलेगी, लेकिन जिन निर्दोषों के खिलाफ ज्यादती हुई है उनको न्याय मिलेगा.

भरतपुर. कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान के नेतृत्व में जुरहरा थाना इलाके के गांव नगला कुंदन के सैकड़ों लोग और महिलाएं मंगलवार को आईजी संजीव नर्जरी से मिले. इस दौरान लोगों ने आईजी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने विगत दिन पुलिस की ओर से गांव में की गई कार्रवाई में ग्रामीणों के साथ की गई ज्यादती करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान उन्होंने ट्रेनी आईपीएस अधिकारी सुमित मेहरड़ा पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने और घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया. इस पर आईजी ने कहा कि विधायक की ओर से की गयी शिकायत पर जांच किया जाएगा. इस दौरान पुलिस की पिटाई में घायल हुई महिलाएं भी आई और पुलिस महानिरीक्षक को अपनी व्यथा से अवगत कराया.

पढ़ें- भरतपुर में कांग्रेस का सिंबल नहीं देने का मामला, डोटासरा ने कहा- पर्यवेक्षकों की नहीं आई कोई शिकायत

कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने कहा कि पुलिस अधिकारी ट्रेनी आईपीएस सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में जुरहरा थाना इलाके के गांव नगला कुंदन में की गई कार्रवाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे खुद गांव गई थी और पुलिस कार्रवाई के दौरान गांव के जो हालत हैं, उसके बारे में पुलिस महानिरीक्षक और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को अवगत कराया है.

जाहिदा खान ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को इंसाफ मिलेगा. कानून अपना काम करेगा और जो मुल्जिम है उनको सजा मिलेगी, लेकिन जिन निर्दोषों के खिलाफ ज्यादती हुई है उनको न्याय मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.