भरतपुर. कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान के नेतृत्व में जुरहरा थाना इलाके के गांव नगला कुंदन के सैकड़ों लोग और महिलाएं मंगलवार को आईजी संजीव नर्जरी से मिले. इस दौरान लोगों ने आईजी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने विगत दिन पुलिस की ओर से गांव में की गई कार्रवाई में ग्रामीणों के साथ की गई ज्यादती करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान उन्होंने ट्रेनी आईपीएस अधिकारी सुमित मेहरड़ा पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने और घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया. इस पर आईजी ने कहा कि विधायक की ओर से की गयी शिकायत पर जांच किया जाएगा. इस दौरान पुलिस की पिटाई में घायल हुई महिलाएं भी आई और पुलिस महानिरीक्षक को अपनी व्यथा से अवगत कराया.
पढ़ें- भरतपुर में कांग्रेस का सिंबल नहीं देने का मामला, डोटासरा ने कहा- पर्यवेक्षकों की नहीं आई कोई शिकायत
कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने कहा कि पुलिस अधिकारी ट्रेनी आईपीएस सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में जुरहरा थाना इलाके के गांव नगला कुंदन में की गई कार्रवाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे खुद गांव गई थी और पुलिस कार्रवाई के दौरान गांव के जो हालत हैं, उसके बारे में पुलिस महानिरीक्षक और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को अवगत कराया है.
जाहिदा खान ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को इंसाफ मिलेगा. कानून अपना काम करेगा और जो मुल्जिम है उनको सजा मिलेगी, लेकिन जिन निर्दोषों के खिलाफ ज्यादती हुई है उनको न्याय मिलेगा.