भरतपुर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को लोगों के बीच टेंडर प्रक्रिया को लेकर झगड़ा हो गया. सीएमएचओ कार्यालय में ऑक्सीजन सप्लाई की टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने आए एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से रोका और उसके साथ मारपीट कर दी. पीड़ित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित थाना अधिकारी को लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने टेंडर प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है.
पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, घटना बीते साल की
शहर की लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर 11:30 बजे सीएमएचओ ऑफिस में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की टेंडर में भाग लेने के लिए आया था. टेंडर प्रक्रिया में दोपहर 12 बजे तक आवेदन होने थे. लेकिन जैसे ही वह सीएमएचओ कार्यालय पहुंचा तो अज्ञात 20-25 लोग उसे उठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट की. उसकी सोने की चेन तोड़ दी और टेंडर का लिफाफा भी छीन ले गए. लिफाफा छीनने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को छोड़ दिया. पीड़ित ने इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह और मथुरा गेट थाने में लिखित शिकायत दी है.
डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि पीड़ित नरेंद्र कुमार ने उन्हें झगड़े को लेकर लिखित शिकायत दी है कि वह निश्चित समय पर आ गया था. लेकिन उसे आवेदन करने से रोक दिया गया. इसलिए टेंडर की प्रक्रिया स्थगित की जाए. फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की टेंडर प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. वहीं इस पूरे मामले में मथुरा गेट पुलिस ने कुलदीप, लोकेश और उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.