भरतपुर. आमतौर पर थाने में पुलिस अपराधियों पर नकेल कसती नजर आती है, लेकिन रविवार को भरतपुर के मथुरा थाने में अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां मथुरा गेट थाना बच्चों की चहचहाहट से गूंज उठा. रविवार को थाने में कई सारे बच्चे थाने को देखने आए थे. इस दौरान बच्चों ने थाने की कार्यप्रणाली के बारे में भी जाना और पूरे थाने में घूमकर थाने का जायजा लिया.
इसके अलावा थानाअधिकारी ने बच्चों को आम और पुलिसिंग की कई चीजों से रूबरू करवाया. इस दौरान थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आंगन और भरोसा एनजीओ आज थाने में बच्चों को लेकर आए हैं. जिसके बाद सभी बच्चों को पुलिस स्टेशन के कामकाज के बारे में बताया जा रहा है.
पढ़ेंः थम गई रिश्तों की रेल: थार एक्सप्रेस न चलने से तीन दुल्हनों की विदाई अधर में, इंतजार में एक बनी मां
साथ ही बच्चों को बताया गया है कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ असहज महसूस करें तो वह कंट्रोल रूम को इस बारे में तुरंत सूचना दें. साथ ही बच्चे किस तरह से पुलिस के पास अपनी बात को पहुंचा सकते हैं, उसके बारे में भी बच्चों को बताया गया. बच्चों को बाल मजदूरी पॉक्सो एक्ट जैसे सुरक्षा के कानून बनाए गए हैं, उनके बारे में बच्चों को बताया गया.