भरतपुर. राजस्थान के झुंझुनू में एक कुकर्मी शिक्षक का मामला थमा नहीं था कि इसी बीच भरतपुर में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आ गया. भरतपुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्रों ने स्कूल शिक्षक पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है.
छात्रों ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक स्कूल प्रबंधन की ओर से चलाए जा रहे हॉस्टल में रहने वाले नाबालिग बच्चों के साथ कुकर्म करता था. जब कभी पीड़ित छात्रों ने इसकी शिकायत परिजनों से करने की कोशिश की तो आरोपी शिक्षक उन्हें जान से मारने और फेल करने की धमकी देता था.
पढ़ें- बच्चों से कुकर्म का मामला: वकीलों ने लिया कुकर्मी शिक्षक की पैरवी नहीं करने का फैसला
लेकिन जब शिक्षक पीड़ित बच्चों के साथ ज्यादा कुकर्मी करने लगा तो बच्चों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिस पर शनिवार को भारी संख्या में ग्रामीण हॉस्टल पहुंचे. तभी आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
बाल कल्याण समिति, भरतपुर के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने डीग थाना प्रभारी से मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि मामले को लेकर कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में जुटे हुए हैं. अभी तक पूरी घटना को लेकर पीड़ित बच्चों के परिजनों की ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है, ऐसे में पुलिस पूरे मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.