कामां (भरतपुर). भरतपुर में अपराध (crime in bharatpur) नहीं थम रहे हैं. कामां थाना इलाके के गांव पल्ला में रहने वाले दो युवकों का 15 जनवरी की शाम कामां-डीग रोड पर गांव इन्दौली के पेट्रोल पंप के पास से अपहरण (Bharatpur Kidnapping Case) हो गया था. आरोप है कि बोलेरो कार से आए 5-6 बदमाश युवकों का अपहरण कर ले गए.
इस मामले में पीड़ित परिवार ने कामां थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिला है. इसके बाद पीड़ित परिवार के सदस्य आज राज्य मंत्री जाहिदा खान के निवास पर पहुंचे और युवकों को दस्तयाब करने की गुहार लगाई. पीड़ित परिजनों ने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करेगी तो वे उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
पेट्रोल पंप के पास रास्ता रोक कर अपहरण
पल्ला ग्राम पंचायत के सरपंच लखीराम ने बताया कि 15 जनवरी को करीब शाम 6 बजे गांव के राम अवतार और वीरेंद्र का अपरहण हो गया. ये दोनों शनिवार शाम कामां से घरेलू सामान लेकर बाइक से पल्ला गांव आ रहे थे. इस दौरान बोलेरो से आए 5-6 बदमाशों ने इन्दौली पेट्रोल पंप के पास बाइक के आगे कार लगाकर उन्हें रोक लिया और अगवा कर लिया. आरोपी युवकों की बाइक भी साथ ही ले गए.
पढ़ें- Robbery in Bharatpur: बदमाशों ने पिकअप को बनाया निशाना, हथियार के दम पर बंधक बनाकर लूटा
दोनों युवकों का फोन स्विच्ड ऑफ
दोनों युवक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया. दोनों युवकों का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. परिजनों ने युवकों की तलाश में आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से बात की. तब पता चला कि दोनों लड़कों का सिंगो, निरंजन, महेश और अन्य ने अपहरण कर लिया है. इसके बाद परिजन कामां थाने पर पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत दी.
मंत्री जाहिदा खान से लगाई गुहार
पीड़ित परिवार के लोग आज राज्य मंत्री जाहिदा खान (Minister Zahida on Kaman kidnapping case) के निवास पर पहुंचे और दोनों युवकों को सकुशल बरामद करने की मांग की. जाहिदा खान ने पुलिस के अधिकारियों को शीघ्र दोनों युवकों को दस्तयाब करने के निर्देश दिए हैं. थाना अधिकारी दौलत साहू का कहना है कि पुलिस दोनों युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर शीघ्र ही दोनों युवकों को दस्तयाब कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है