ETV Bharat / city

शादी के 15 दिन बाद लाखों के जेवर और नकदी ले फरार हुई दुल्हनें, ससुराल आने की रखी 'कीमत' - Mediator Demands 2 lakh

जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र में दो लुटेरी बहनें शादी के 15 दिन बाद ही सोने चांदी के जेवरात और 20 हजार की नकदी लेकर चंपत (brides looted in laws in Bharatpur) हो गईं. दोनों दुल्हनों को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से 7 लाख रुपए में खरीद कर लाए थे. अब दुल्हनों को वापस लाने के लिए बिचौलिया फिर से वर पक्ष से 2 लाख रुपए की मांग कर रहा है. पीड़ित वर पक्ष ने परिवाद से पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

BRIDES run away WITH CASH AND JEWELLERY
शादी के 15 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हनें
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 1:25 PM IST

भरतपुर. बैसोरा गांव निवासी पीड़ित राजेश कुमार शर्मा और छोटा भाई रामेश्वर नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. जनवरी 2022 को करौली के अतीपुरा निवासी भरत शर्मा, धौलपुर के सोहां निवासी मनोज और रूपवास के औड़ेला निवासी शिवराम दुबे उर्फ भगत उसके घर आए. उन्होंने उसकी मां कमलेश से दोनों बेटों राजेश और रामेश्वर की शादी फिरोजाबाद (यूपी) के रहने वाले उनके किसी परिचित की दोनों बेटियों से कराने की बात कही लेकिन शादी कराने के लिए 7 लाख रुपए की मांग (brides looted in laws in Bharatpur) की.

जैसे तैसे मां ने इकट्ठे किए 7 लाख: राजेश ने बताया कि उसकी मां बिचौलियों के झांसे में आ गई और उसने कर्जा लेकर 7 लाख रुपए इकट्ठा किए. 17 फरवरी को तीनों बिचौलिए प्रीति व चांदनी, कुलदीप, नारायण और उनके पिता गांव बैसोरा आ गए. यहां पर शादी की सभी रस्में पूरी की गई. अगले दिन तीनों बिचौलिए 7 लाख रुपए लेकर दोनों लड़कियों को छोड़कर (Sisters Married To Brothers from Bharatpur) चले गए.

पढे़ं- जोधपुर में 'लुटेरी दुल्हन' ने घर किया साफ, साढ़े 3 लाख देकर करवाई शादी, कुछ दिन बाद ही नकदी और आभूषण लेकर फरार

नकदी, जेवरात ले भागीं: पीड़ित ने बताया कि शादी के 5 दिन बाद ही राजेश और रामेश्वर नौकरी पर नोएडा चले गए. पीछे से 5 मार्च को बिचौलिए और लड़कियों के भाई उनके घर बैसोरा आए. घर पर केवल प्रीति और चांदनी ही थी. उनकी मां कमलेश खेतों में काम करने गई हुई थी. पीछे से दोनों दुल्हन बहनें घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और 20 हजार की नकदी (Brides fled with cash and jewellery in Bharatpur) समेत कपड़ों से भरे दो सूटकेस लेकर भाग गईं.

बिचौलिए ने रखी 2 लाख की डिमांड: शाम को मां कमलेश घर लौटी तो दोनों दुल्हनें गायब मिलीं. जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो मां कमलेश ने बेटा को फोन कर बताया. इसके बाद राजेश और रामेश्वर गांव आए और उन्होंने शादी कराने वाले बिचौलिये भरत को फोन किया. बिचौलिए ने साफ कह दिया कि 2 लाख और देने पर ही दोनों दुल्हनें वापस आएंगी.

भरतपुर. बैसोरा गांव निवासी पीड़ित राजेश कुमार शर्मा और छोटा भाई रामेश्वर नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. जनवरी 2022 को करौली के अतीपुरा निवासी भरत शर्मा, धौलपुर के सोहां निवासी मनोज और रूपवास के औड़ेला निवासी शिवराम दुबे उर्फ भगत उसके घर आए. उन्होंने उसकी मां कमलेश से दोनों बेटों राजेश और रामेश्वर की शादी फिरोजाबाद (यूपी) के रहने वाले उनके किसी परिचित की दोनों बेटियों से कराने की बात कही लेकिन शादी कराने के लिए 7 लाख रुपए की मांग (brides looted in laws in Bharatpur) की.

जैसे तैसे मां ने इकट्ठे किए 7 लाख: राजेश ने बताया कि उसकी मां बिचौलियों के झांसे में आ गई और उसने कर्जा लेकर 7 लाख रुपए इकट्ठा किए. 17 फरवरी को तीनों बिचौलिए प्रीति व चांदनी, कुलदीप, नारायण और उनके पिता गांव बैसोरा आ गए. यहां पर शादी की सभी रस्में पूरी की गई. अगले दिन तीनों बिचौलिए 7 लाख रुपए लेकर दोनों लड़कियों को छोड़कर (Sisters Married To Brothers from Bharatpur) चले गए.

पढे़ं- जोधपुर में 'लुटेरी दुल्हन' ने घर किया साफ, साढ़े 3 लाख देकर करवाई शादी, कुछ दिन बाद ही नकदी और आभूषण लेकर फरार

नकदी, जेवरात ले भागीं: पीड़ित ने बताया कि शादी के 5 दिन बाद ही राजेश और रामेश्वर नौकरी पर नोएडा चले गए. पीछे से 5 मार्च को बिचौलिए और लड़कियों के भाई उनके घर बैसोरा आए. घर पर केवल प्रीति और चांदनी ही थी. उनकी मां कमलेश खेतों में काम करने गई हुई थी. पीछे से दोनों दुल्हन बहनें घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और 20 हजार की नकदी (Brides fled with cash and jewellery in Bharatpur) समेत कपड़ों से भरे दो सूटकेस लेकर भाग गईं.

बिचौलिए ने रखी 2 लाख की डिमांड: शाम को मां कमलेश घर लौटी तो दोनों दुल्हनें गायब मिलीं. जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो मां कमलेश ने बेटा को फोन कर बताया. इसके बाद राजेश और रामेश्वर गांव आए और उन्होंने शादी कराने वाले बिचौलिये भरत को फोन किया. बिचौलिए ने साफ कह दिया कि 2 लाख और देने पर ही दोनों दुल्हनें वापस आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.