भरतपुर. कोरोना महामारी का प्रभाव जहां हर क्षेत्र पर पड़ा है. वहीं आरबीएम जिला अस्पताल का ब्लड बैंक भी इससे अछूता नहीं रहा. महामारी के इस दौर में ब्लड बैंक में मुश्किल से 8-9% रक्त ही उपलब्ध है. ब्लड बैंक के फ्रीजर जहां खाली हो गए हैं. वहीं रक्तदाता भी ब्लड बैंक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में आरबीएम जिला अस्पताल की टीम ने रक्तदाताओं को फिर से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने को फेसबुक पर एक मुहिम शुरू की है.
ये हैं ब्लड बैंक के हालात
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण रक्तदान शिविरों के आयोजन पर रोक है. सभी रक्तदान शिविर निरस्त हैं. ब्लड बैंक में 1700 यूनिट रक्त की क्षमता है. लेकिन वर्तमान में बैंक में सिर्फ 200 यूनिट रक्त ही उपलब्ध है. इसमें भी रेयर ग्रुप तो सिर्फ 1-2 यूनिट ही उपलब्ध हैं.
फेसबुक से जुटा रहे रक्तदाता
ब्लड सेल के फील्ड ऑफिसर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए फेसबुक पेज (rbm blood bank bharatpur) पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस फेसबुक पेज के माध्यम से जहां ब्लड बैंक में रक्त की ग्रुप के हिसाब से हर दिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाती है. वहीं सबसे ज्यादा जरूरत वाले रक्त की डिमांड भी की जाती है. इससे कई रक्तदाता ब्लड बैंक से जुड़ने लगे हैं.
हर दिन 20 यूनिट रक्त की मांग
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि आरबीएम जिला अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां सामान्य दिनों में हर दिन 20 यूनिट रक्त की आवश्यकता रहती है. कोई दुर्घटना होने पर रक्त की आवश्यकता काफी बढ़ जाती है. वहीं जिले में वर्तमान में करीब 100 थैलेसीमिया मरीज और करीब 15 मरीज हीमोफीलिया के हैं. जिन्हें हर माह नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है.
फैक्ट:
- ओ पॉजिटिव - 126 यूनिट
- एबी पॉजिटिव - 08
- ओ नेगेटिव -16
- एबी नेगेटिव- 03
- बी नेगेटिव- 02
- ए नेगेटिव - 02
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते जिले भर में लॉकडाउन की स्थिति है. रक्तदान शिविर भी आयोजित नहीं किए जा पा रहे हैं. ऐसे में ब्लड बैंक में रक्तदान की कमी बनी हुई है. अस्पताल प्रबंधन की अपील है कि रक्तदान की इच्छा रखने वाले लोग तीन या चार की संख्या में ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर सकते हैं.