भरतपुर. चीन से फैले कोरोना संक्रमण के कारण पूरी दुनिया परेशान है. चीन से आए इस वायरस ने दुनिया को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है. लेकिन अब चीन अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए अलग-अलग तरह को चालबाजियां चल रहा है. भारत से लगती सीमा पर सैन्य झड़पों के बाद चीन ने अपने सैनिकों को बड़ी संख्या में सीमा के पास तैनात कर दिया है. जिसको लेकर देश की जनता में काफी रोष है. जिसके बाद अब लोगों ने चीनी समान का विरोध करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं अब लोग चाइना के एप्लीकेशन को उपयोग में लेने से भी बच रहे हैं.
शहर के सर्किट हाउस पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन का एक पुतला दहन किया गया. महामारी को देखते हुए इस पुतला दहन में ज्यादा कार्यकर्ताओं को इकट्ठा नही किया गया. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया.
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता नेम सिंह फौजदार ने बताया कि, चीन नकली समान बेचकर भारत के पैसे से रोटी खा रहा है और लेह लद्दाख की सीमा पर भारत को आंख दिखा रहा है. आज चीनी समान की होली जलाई गई है. साथ ही सभी से आवाहन किया गया है कि, देश की जनता चीनी समान का उपयोग न करें.
ये पढ़ें: कोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा
साथ ही कहा कि, देश के प्रधानमंत्री ने आवाहन किया है कि, स्वदेसी चीजों का उपयोग करें. चीन ने कोरोना जैसे महामारी को पैदा कर विश्व को खतरे में डाल दिया है. साथ ही भारत की लेह लद्दाख की सीमा पर चीन बचकानी हरकत कर रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सभी जनता से आवाहन किया कि, चीन के समान का उपयोग न करें और चीनी समान का होली जलाएं. साथ ही स्वदेसी समान का ही उपयोग करें.