भरतपुर. नगर कस्बे में एक दिन पहले सरकारी अस्पताल परिसर से एक बाइक चोरी हो गई थी और वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. लेकिन स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. मगर आज यानी शनिवार को वह चोर पुलिस की कैद से फरार हो गया, जिससे नाराज लोगों ने थाने पर हंगामा खड़ा कर दिया.
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया, इस घटना की जानकारी मुझे अभी मिली है. मैंने संबंधित थाना प्रभारी को चोर को पकड़ने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सेना के 1 जवान की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर घायल
बता दें कि अस्पताल परिसर से एक बाइक को चोरी कर ले जाते हुए बाइक चोर को लोगों ने पकड़ लिया था और उसकी जमकारी धुनाई की थी. धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. मगर दूसरे दिन बाइक चोर पुलिस की कैद से थाने के लॉकअप से अचानक फरार हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्याप्त हो गई और लोग हंगामा शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज
गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल परिसर से पार्षद शिवा गजिया की बाइक चोरी हुई थी, और लोगों ने बाइक चोर को पकड़ लिया था. चोर को पकड़ने के बाद उसकी लोगों ने जमकर धुनाई कर, उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.