भरतपुर. बीते सोमवार को दोपहर में दो बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद उसके परिजनों से 10 लाख की राशि फिरौती के रूप में मांगी थी. जिसके बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को बताई. पुलिस ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बदमाशों के कब्जे से युवक को भी छुड़ा लिया गया है.
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कल दोपहर में शहर के रंजीत नगर निवासी देवेश शर्मा जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है. वह कल ऑफिस के काम से अपनी गाड़ी को लेकर करौली के लिए निकला था. लेकिन, उसके निकलने के कुछ घंटों बाद देवेश के परिजनों के पास किसी बदमाश का फोन आया और उसने कहा कि आपका बेटे का अपहरण हो चुका है और उसे छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपए तैयार रखें.
यह भी पढ़ें : भरतपुरः चौकी से 100 मीटर की दूरी पर व्यापारी को मारी गोली, वारदात CCTV में कैद
जिसके बाद देवेश के पिता निवेश शर्मा ने कोतवाली थाने में आकर आपबीती बताई. कोतवाली थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई और देवेश के पिता निवेश को फिरौती के रुपए लेकर देवेश को छुड़वाने के लिए भेजा. लेकिन किडनैपर पुलिस की ओर से बिछाए गए जाल में फंस गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा देवेश को भी अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़वा लिया. आज कोतवाली थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया.