भरतपुर. कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के हर मुख्यालय पर सामूहिक उपवास कर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं सोमवार को भरतपुर में जिला मुख्यालय के सामने बीजेपी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पूर्व विधायक विजय बंसल बीजेपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र फौजदार सहित कई बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि पूर्व विधायक विजय बंसल ने कहा की कांग्रेस की जब से सरकार में आई तब कोई भी नई योजना नहीं आई है, बल्कि कांग्रेस ने जो बीजेपी की योजनाएं थी वह भी बंद कर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास अपनी कुर्सी को बचाने के लिए बार-बार दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ रहे है. इसलिए वह प्रदेश के ऊपर ध्यान नही दे पा रहे.
पढ़ेंः भरतपुर में विजय दिवस का आयोजन, शहीद सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानित
वहीं उनको यह नहीं पता कि राजस्थान में क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा. प्रदेश में हत्या लूट चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जो वादे कांग्रेस सरकार ने जनता से किये थे वह उन सब को भूल गई है. किसानों को सरकार की तरफ से धोखा दिया जा रहा है. किसान और आम आदमी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है, इसीलिए जनता तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी के फर्क को उजागर करने के लिये पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर उपवास व धरना का आयोजन किया गया है.