ETV Bharat / city

भरतपुर: जिला कलेक्टर ने फसल खराबे का लिया जायजा, कहा- वंचित किसान कृषि विभाग में दर्ज करा सकते हैं शिकायत

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:28 AM IST

भरतपुर में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कामां क्षेत्र में बेमौसम बारिश से हुई फसल खराबे का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि कामां में 29 फरवरी रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे के संबंध में टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने से वंचित किसान अब संबंधित क्षेत्र के कृषि विभाग के सहायक निदेशक, उपनिदेशक और सहायक कृषि अधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मुआवजा के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Bharatpur News,  खराबे का जायजा
भरतपुर जिला कलेक्टर ने फसल खराबे का लिया जायजा,

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में शनिवार को हुई बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान से किसानों की फसल खराब हो गई है. इसके चलते भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ और पहाड़ी में किसानों की फसल का जायजा लिया और एसडीएम को निर्देश दिए कि गिरदावरी की जो रिपोर्ट तैयार हुई है, उसके आधार पर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. साथ ही निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि कि कामां क्षेत्र के किसानों का नुकसान नहीं हुआ है. ये गिरदावरी रिपोर्ट में अवगत कराया गया है.

भरतपुर जिला कलेक्टर ने फसल खराबे का लिया जायजा,

पढ़ें: Exclusive: गेहूं के खेत में की जा रही थी अफीम की खेती, ऑपरेशन हाईवे के तहत कार्रवाई

कलेक्टर ने बताया कि कामां में 29 फरवरी रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे के संबंध में टोल फ्री नंबर पर 72 घंटे के दौरान शिकायत दर्ज कराने की सुविधा थी. इस अवधि में टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने से वंचित किसान अब संबंधित क्षेत्र के कृषि विभाग के सहायक निदेशक, उपनिदेशक और सहायक कृषि अधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मुआवजा के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. संबंधित क्षेत्र के पटवारियों और भू-अभिलेख निरीक्षकों को भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. रबी फसल 2020 के संबंध में पटवारिययों द्वारा फसल की गिरदावरी कर ली गई है. अगर किसी क्षेत्र में हल्का पटवारी फसल गिरदावरी के लिए नहीं पहुंचा हो तो शिकायत उपखंडअधिकारी या तहसील कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है.

पढ़ें: स्पेशलः गरीबों के 'फ्रिज' बनाने का सिलसिला शुरू, लेकिन आधुनिकता ने मारा धंधे पर डाका

वहीं, कलेक्टर के दौरे के दौरान किसानों ने कलेक्टर को अपनी समस्या से भी अवगत कराया, किसानों का कहना है कि क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल खराब हो गई है. लेकिन, गिरदावर पटवारियों ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार नहीं की. इसके चलते किसानों का नुकसान अधिक हुआ है. इसे लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपकर भी मांग की है.

बता दें कि शनिवार को क्षेत्र में बेमौसम बारिश और तूफान के चलते फसल खराब होने के संबंध में रविवार को कामां विधायक जाहिदा खान ने भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था. उन्होंने मांग की थी कि उचित गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में शनिवार को हुई बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान से किसानों की फसल खराब हो गई है. इसके चलते भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ और पहाड़ी में किसानों की फसल का जायजा लिया और एसडीएम को निर्देश दिए कि गिरदावरी की जो रिपोर्ट तैयार हुई है, उसके आधार पर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. साथ ही निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि कि कामां क्षेत्र के किसानों का नुकसान नहीं हुआ है. ये गिरदावरी रिपोर्ट में अवगत कराया गया है.

भरतपुर जिला कलेक्टर ने फसल खराबे का लिया जायजा,

पढ़ें: Exclusive: गेहूं के खेत में की जा रही थी अफीम की खेती, ऑपरेशन हाईवे के तहत कार्रवाई

कलेक्टर ने बताया कि कामां में 29 फरवरी रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे के संबंध में टोल फ्री नंबर पर 72 घंटे के दौरान शिकायत दर्ज कराने की सुविधा थी. इस अवधि में टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने से वंचित किसान अब संबंधित क्षेत्र के कृषि विभाग के सहायक निदेशक, उपनिदेशक और सहायक कृषि अधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मुआवजा के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. संबंधित क्षेत्र के पटवारियों और भू-अभिलेख निरीक्षकों को भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. रबी फसल 2020 के संबंध में पटवारिययों द्वारा फसल की गिरदावरी कर ली गई है. अगर किसी क्षेत्र में हल्का पटवारी फसल गिरदावरी के लिए नहीं पहुंचा हो तो शिकायत उपखंडअधिकारी या तहसील कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है.

पढ़ें: स्पेशलः गरीबों के 'फ्रिज' बनाने का सिलसिला शुरू, लेकिन आधुनिकता ने मारा धंधे पर डाका

वहीं, कलेक्टर के दौरे के दौरान किसानों ने कलेक्टर को अपनी समस्या से भी अवगत कराया, किसानों का कहना है कि क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल खराब हो गई है. लेकिन, गिरदावर पटवारियों ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार नहीं की. इसके चलते किसानों का नुकसान अधिक हुआ है. इसे लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपकर भी मांग की है.

बता दें कि शनिवार को क्षेत्र में बेमौसम बारिश और तूफान के चलते फसल खराब होने के संबंध में रविवार को कामां विधायक जाहिदा खान ने भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था. उन्होंने मांग की थी कि उचित गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.