भरतपुर. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह ने डीग-कुम्हेर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह पर निशाना साधा है. शैलेष सिंह ने बयान जारी कर विधायक विश्वेंद्र सिंह पर जल जीवन मिशन में गांव उसरानी में राशि स्वीकृत नहीं होने और लोगों को भ्रमित कर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप लगाया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कर बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है "गांव उसरानी में जल जीवन मिशन योजना के तहत कोई राशि स्वीकृत नहीं हुई है. विधायक विश्वेंद्र सिंह लोगों को भ्रमित कर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं. विश्वेंद्र सिंह सार्वजनिक मंच या अपने फेसबुक पेज पर जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत सेंशन हुई राशि की सूची अपलोड करें. इससे स्पष्ट पता चल जाएगा कि जिले में कहां-कहां के लिए राशि स्वीकृत हुई है. विश्वेंद्र सिंह ओछी राजनीति कर रहे हैं".
पढ़ें: जहरीली शराब: भरतपुर में सरकारी ठेके की शराब पीने से मौत !
गौरतलब है कि उसरानी गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत राशि स्वीकृत होने और नहीं होने को लेकर विधायक विश्वेंद्र सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह के बीच कई दिनों से बयानबाजी चल रही है. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने गांव के नाम की स्पेलिंग मिस्टेक की बात भी कही थी.