भरतपुर. जिले के कुम्हेर गेट इलाके में रविवार देर रात कुछ शराबियों ने एक व्यापारी पर हमला बोल दिया. लाठी और सरियों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसमें जितेंद्र नाम के व्यापारी के सिर पर गंभीर चोट आई है. उसका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वो अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. तभी पास की दुकान पर काम करने वाले कुछ मिस्त्री उसके पास आ गए और उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे. लेकिन जितेंद्र ने रुपये देने से साफ मना कर दिया. इसके बाद वो उसे जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां देने लगे. बात इतनी आगे बढ़ गई कि चारों युवकों ने व्यापारी के ऊपर लाठी और सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसने व्यापारी की जेब से 15 हजार रुपये और दो मोबाइल निकाल लिए.
पढ़ें: 'झोलाछाप डॉक्टर' ने छीन ली 12 साल के किशोर की जिंदगी, कार्रवाई की मांग
इस दौरान झगड़ा होता देख आस-पास के लोग वहां पहुंचे, तभी चारों बदमाश वहां से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित जितेंद्र को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां उसका इलाज जारी है और पीड़ित के छोटे भाई ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है.