भरतपुर. जिले के एक कोरोना संक्रमित मरीज की रविवार देर रात को जयपुर में मौत हो गई. मृतक भरतपुर के रूपवास क्षेत्र के गांव मिल्समा का रहने वाला हैं. वहीं सोमवार सुबह भरतपुर के सेवर क्षेत्र के रामपुरा निवासी एक व्यक्ति में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 128 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 140 कोरोना के नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 5342
जानकारी के अनुसार रूपवास क्षेत्र के गांव मिल्समा निवासी विरेन्द्र पुत्र बिस्सा राम और उसके भाई का 11 मई को अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था. झगड़े में वीरेंद्र के सिर पर गहरी चोट आई थी, जिसके बाद उसे रूपवास के स्वास्थ्य केंद्र से भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल रेफर किया गया. 11 मई शाम को जिला अस्पताल से भी घायल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. जब घायल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां पर इसका जांच के लिए सैम्पल लिया गया, तो उसमें घायल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित घायल युवक की रविवार देर रात जयपुर में मौत होने की जानकारी मिली है. हालांकि अभी तक जयपुर से इस संबंध में लिखित में कोई सूचना विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में भरतपुर में अब तक कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में भरतपुर के सेवर क्षेत्र के रामपुरा निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 25 वर्षीय युवक जयपुर की सब्जी मंडी में काम करता था. 11 मई की रात को यह युवक जयपुर से रामपुरा पहुंचा और अगले दिन सुबह आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी सैम्पलिंग कराई. इसके बाद युवक को भरतपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा या पुलिस रिमांड पर भेजने से पहले करें कोरोना टेस्ट: राजस्थान हाईकोर्ट
सोमवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 128 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है और 115 स्वस्थ हो चुके हैं. बाकी मरीजों का उपचार चल रहा है.