ETV Bharat / city

बृज विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं रद्द, कैंपस में विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक...हेल्पलाइन पर होगा शिकायतों का निस्तारण - Ban on admission of students in Brij University Campus

भरतपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने अपनी सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. वहीं विद्यार्थियों एवं निजी महाविद्यालयों की शिकायतों का निस्तारण विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन पर किया जाएगा.

All examinations of Brij University canceled, बृज विश्वविद्यालय कैंपस में विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक
बृज विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं रद्द
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:58 AM IST

भरतपुर. कोरोना संक्रमण के चलते भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने अपनी सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. साथ ही कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. विद्यार्थियों एवं निजी महाविद्यालयों की शिकायतों का निस्तारण विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन पर किया जाएगा.

बृज विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं रद्द

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं. साथ ही विद्यार्थी परीक्षा फार्म से संबंधित जानकारी एवं अन्य कार्यों के लिए काफी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर पहुंच रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए भी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

विद्यार्थी या फिर निजी महाविद्यालयों की यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो उसके लिए ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय की मेल आईडी studenthelpline@msbrijuniversity.ac.in और collegehelpline85@gmail.com पर शिकायत भेजी जा सकती है. शिकायत का तीन कार्य दिवस में निस्तारण कर दिया जाएगा.

पढ़ें- ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में इन दिनों कोरोना स्पेशल परीक्षा और पूरक परीक्षा आयोजित हो रही थी. स्पेशल परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी शामिल किए जा रहे थे, जो पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा नहीं दे पाए थे. ऐसे करीब 400 विद्यार्थी के लिए कोरोना स्पेशल परीक्षा आयोजित की जा रही थी. जो कि अब रद्द कर दी गई है.

भरतपुर. कोरोना संक्रमण के चलते भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने अपनी सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. साथ ही कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. विद्यार्थियों एवं निजी महाविद्यालयों की शिकायतों का निस्तारण विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन पर किया जाएगा.

बृज विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं रद्द

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं. साथ ही विद्यार्थी परीक्षा फार्म से संबंधित जानकारी एवं अन्य कार्यों के लिए काफी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर पहुंच रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए भी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

विद्यार्थी या फिर निजी महाविद्यालयों की यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो उसके लिए ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय की मेल आईडी studenthelpline@msbrijuniversity.ac.in और collegehelpline85@gmail.com पर शिकायत भेजी जा सकती है. शिकायत का तीन कार्य दिवस में निस्तारण कर दिया जाएगा.

पढ़ें- ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में इन दिनों कोरोना स्पेशल परीक्षा और पूरक परीक्षा आयोजित हो रही थी. स्पेशल परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी शामिल किए जा रहे थे, जो पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा नहीं दे पाए थे. ऐसे करीब 400 विद्यार्थी के लिए कोरोना स्पेशल परीक्षा आयोजित की जा रही थी. जो कि अब रद्द कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.