ETV Bharat / city

भरतपुर: सर्प दंश से मौत के बाद बच्चे के शव का मोर्चरी में भोपे से करवाया इलाज - chikasana police station area

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के गांव कल्याणपुर में कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र अमित को सर्प ने उस समय काट लिया, जब वह खेतों में फसल निराई का काम करने के लिए अपने परिजनों के साथ पहुंचा था. जहां सर्प दंश के बाद परिजन उसे लेकर भोपे के पास पहुंचे, मगर जब कुछ नहीं हुआ तो जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

भरतुपर की खबर  चिकसाना थाना इलाका  कल्य़ाणपुर गांव  death from snakebite  kalyanpur village  death the Kid  bharatpur news  chikasana police station area
सांप काटने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:41 PM IST

भरतपुर. चिकसाना थाना इलाके के गांव कल्याणपुर में अमित सिंह अपने परिजनों के साथ खेतों में शकरकंदी की फसल की निराई करने के लिए पहुंचा था. जहां खेतों में काम करते समय एक काले सर्प ने बच्चे को काट लिया, जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर पास के गांव में एक भोपे के पास पहुंचे. जहां भोपे ने जादू मंत्र किया, मगर जब तबीयत ठीक नहीं हुई तो परिजन विगत रात को ही बच्चे को बेहोशी हालत में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सांप काटने से बच्चे की मौत

बता दें कि शनिवार सुबह जब मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम होना था, तब वहां इकट्ठे परिजनों ने फिर से अन्य भोपे के पास पहुंचे और उसे लेकर मोर्चरी पर आए. जहां भोपे ने इलाज किया और एक घंटे में उसके जिन्दा होने का आश्वासन दिया. मगर कई घंटों तक जब वह जिन्दा नहीं हो सका तो पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ेंः जब कोबरा सांप से हुआ आमना-सामना...

मृतक बच्चे के परिजन ने बताया की विगत दिन खेत में काम करते समय बच्चे को सर्प ने काट लिया था, जिसे लेकर भोपे के पास पहुंचे मगर कुछ फायदा नहीं हुआ तो अस्पताल आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. जहां हमने चिकित्सकों से कुछ घंटों की मोहलत मांगी. जब अन्य भोपे को लेकर आए और इलाज कराया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ और बच्चे की मौत हो गई.

भरतपुर. चिकसाना थाना इलाके के गांव कल्याणपुर में अमित सिंह अपने परिजनों के साथ खेतों में शकरकंदी की फसल की निराई करने के लिए पहुंचा था. जहां खेतों में काम करते समय एक काले सर्प ने बच्चे को काट लिया, जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर पास के गांव में एक भोपे के पास पहुंचे. जहां भोपे ने जादू मंत्र किया, मगर जब तबीयत ठीक नहीं हुई तो परिजन विगत रात को ही बच्चे को बेहोशी हालत में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सांप काटने से बच्चे की मौत

बता दें कि शनिवार सुबह जब मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम होना था, तब वहां इकट्ठे परिजनों ने फिर से अन्य भोपे के पास पहुंचे और उसे लेकर मोर्चरी पर आए. जहां भोपे ने इलाज किया और एक घंटे में उसके जिन्दा होने का आश्वासन दिया. मगर कई घंटों तक जब वह जिन्दा नहीं हो सका तो पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ेंः जब कोबरा सांप से हुआ आमना-सामना...

मृतक बच्चे के परिजन ने बताया की विगत दिन खेत में काम करते समय बच्चे को सर्प ने काट लिया था, जिसे लेकर भोपे के पास पहुंचे मगर कुछ फायदा नहीं हुआ तो अस्पताल आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. जहां हमने चिकित्सकों से कुछ घंटों की मोहलत मांगी. जब अन्य भोपे को लेकर आए और इलाज कराया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ और बच्चे की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.