भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. 45 साल के इस व्यक्ति के पुत्र में 3 दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. ऐसे में जिले के बयाना कस्बा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 और पूरे जिले में 9 हो गई है.
पढ़ें: कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बयाना के रहने वाले 45 साल के व्यक्ति की शुक्रवार सुबह जांच रिपोर्ट मिली. इसमें उसे कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. 7 अप्रैल को उसका 16 साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद से उसके पिता को भरतपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था. 45 साल के व्यक्ति के परिवार में उसकी पत्नी, चार बेटे और तीन बेटियां हैं.
64 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि अभी तक भरतपुर जिले से कुल 769 सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. इनमें से 705 की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, 64 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.