ETV Bharat / city

भरतपुर पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, दागी 20 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर - action against 20 policeman of bharatpur

भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने 20 यातायात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग से हटाया गया है. उन पर ड्यूटी के दौरान अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त होने के साथ ही ट्रैफिक के नाम पर वसूली के आरोप हैं.

20 policeman of bharatpur got dismissed
20 policeman of bharatpur got dismissed
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:56 PM IST

भरतपुर. जिले में पुलिस अधीक्षक ने दागदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने लंबे समय से मलाईदार पॉइंट पर लगे 20 यातायात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. इतना ही नहीं शिकायत के आधार पर लाइन हाजिर किए गए इन यातायात पुलिसकर्मियों को अब भविष्य में कभी भी यातायात शाखा में फिर से नहीं लगाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग से हटाया गया है. उन पर ड्यूटी के दौरान अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त होने के साथ ही ट्रैफिक के नाम पर वसूली के आरोप हैं. ये सभी लम्बे समय से ट्रैफिक पुलिस में सेवाएं दे रहे थे और राजनीतिक प्रभाव के चलते यातायात शाखा में तैनात थे. इन सभी की विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी. इस कार्यवाही से एसपी कपूर ने यह संदेश दे दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मी अब फील्ड में ड्यूटी नहीं कर सकेंगे.

पढ़ें: शहीद राजकुमार जांगिड़ का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

लाइन हाजिर किए गए पुलिस कर्मियों में 6 हेड कांस्टेबल और शेष कांस्टेबल शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों में 17 का पदस्थापन यातायात शाखा में था. जबकि एक कांस्टेबल का हलैना थाने और 2 का पुलिस लाइन था. लेकिन वह यातायात शाखा में कार्य कर रहे थे. यातायात शाखा प्रभारी राममिलन मीणा ने बताया कि लाइन में स्थानांतरण होने वाले पुलिसकर्मी 5 साल से अधिक समय से शाखा में थे. इनको शिकायत होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश जारी कर हटाया गया है.

भरतपुर. जिले में पुलिस अधीक्षक ने दागदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने लंबे समय से मलाईदार पॉइंट पर लगे 20 यातायात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. इतना ही नहीं शिकायत के आधार पर लाइन हाजिर किए गए इन यातायात पुलिसकर्मियों को अब भविष्य में कभी भी यातायात शाखा में फिर से नहीं लगाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग से हटाया गया है. उन पर ड्यूटी के दौरान अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त होने के साथ ही ट्रैफिक के नाम पर वसूली के आरोप हैं. ये सभी लम्बे समय से ट्रैफिक पुलिस में सेवाएं दे रहे थे और राजनीतिक प्रभाव के चलते यातायात शाखा में तैनात थे. इन सभी की विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी. इस कार्यवाही से एसपी कपूर ने यह संदेश दे दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मी अब फील्ड में ड्यूटी नहीं कर सकेंगे.

पढ़ें: शहीद राजकुमार जांगिड़ का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

लाइन हाजिर किए गए पुलिस कर्मियों में 6 हेड कांस्टेबल और शेष कांस्टेबल शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों में 17 का पदस्थापन यातायात शाखा में था. जबकि एक कांस्टेबल का हलैना थाने और 2 का पुलिस लाइन था. लेकिन वह यातायात शाखा में कार्य कर रहे थे. यातायात शाखा प्रभारी राममिलन मीणा ने बताया कि लाइन में स्थानांतरण होने वाले पुलिसकर्मी 5 साल से अधिक समय से शाखा में थे. इनको शिकायत होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश जारी कर हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.