भरतपुर. शहर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम युवाओं से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी युवाओं को अपना शिकार बनाता और रूपवास इलाके में बने फर्जी ट्रेनिंग सेंटर में ले जाकर खुद पुलिस की वर्दी पहन कर उन्हें ट्रेनिंग देता. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह युवाओं को राजस्थान ग्रह रक्षा दल का परिचय पत्र, नियुक्ति पत्र और जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए हुए कागजात देता जो पूरी तरह से फर्जी होते हैं.
दरअसल विगत दिनों शहर के माली मोहल्ले में रहने वाले एक युवक दिनेश ने एक मामला दर्ज करवाया था कि वह और उसका चचेरा भाई संजय बिजली घर चौराहे के पास गोलगप्पे का ठेला लगाते हैं. ठेले पर दो लोग उनके पास गोलगप्पे खाने आया करते थे. जिनसे उनकी जानपहचान हो गई. इसके बाद दोनों युवकों ने दिनेश और संजय को प्रलोभन दिया कि वह 60-60 हजार रुपए में होमगार्ड की नौकरी लगवा सकते हैं. उनकी बड़े अधिकारियों से जानपहचान है जिसके बाद 7 युवकों ने मिलकर दोनो ठगों को 02 लाख 75 हजार रुपए दे दिए.
पढ़ेंः शर्मसार: कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को 2 लाख रुपए में बेचा, गिरफ्तार
इसके बाद दोनों आरोपियों ने सातों युवाओं को रूपवास तहसील में बने एक फर्जी ट्रेनिंग सेंटर में 7 दिन की ट्रेनिंग दी और उन्हें फर्जी परिचय पत्र, नियुक्ति पत्र सहित जिला पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी आदेश पत्र दिया. इन सभी कागजों की जब युवाओं ने जांच करवाई तो वह पूरी तरह से फर्जी निकले. इसके बाद दिनेश नाम के युवक ने 2 ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने यतिन शर्मा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार आरोपी से होमगार्ड के तीन फर्जी परिचय पत्र भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.