भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है. विगत दिनों पुलिस ने शहर के नमक कटरा से एक युवक को पड़ोसी से लड़ाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था.
पुलिस को पता लगा कि वह युवक अपराधी किस्म का है और उसकी सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो भी वायरल हो रही है. पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही पुलिस आरोपी से अवैध हथियार बरमादगी में लग गई.
पढ़ें- प्रदेश में ऑपरेशन 'आवाज'...महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर लगेगी लगाम
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिम्पी सिंह नामक यह युवक बदमाश प्रवृत्ति का है, जो आए दिन झगड़ा करता है और कुछ समय पहले भी यह युवक सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुआ है, लेकिन जेल से आने के बाद फिर से झगड़ा शुरू कर दिया है. अब पुलिस इस मामले में जुटी है कि इसके पास अवैध हथियार कहां से आया था.
शहर कोतवाली की सब इंस्पेक्टर श्रध्दा पचौरी ने कहा कि अवैध हथियार के साथ अपना फोटो फेसबुक पेज पर वायरल करने का मामला संज्ञान में आया है, जिस पर पुलिस जांच कर मामला दर्ज करेगी और कार्रवाई करेगी.