भरतपुर. हलैना थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ पुलिस कांस्टेबल द्वारा परेशान करने और परिजनों को धमकाने का मामला सामने आया है. परेशान युवती ने कांस्टेबल के डर से आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. युवती और उसके परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता और उसके परिजनों ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उन्होंने पूरी आप बीती सुनाई है. पीड़िता का आरोप है कि 13 मार्च को वो बीए का फॉर्म भरने के लिए भुसावर गई थी, तो कॉलेज के सामने एक अनजान लड़के ने उसे फोन दिया और कहा कि इसमें सिम डालकर कुलदीप से बात कर लेना. तब से कांस्टेबल कुलदीप लगातार उसे परेशान कर रहा है.
यह भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या
पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है. पीड़िता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने हलैना पुलिस थाना प्रभारी को इस संबंध में तुरंत निष्पक्ष कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं गोपालगढ़ थाने पर तैनात कांस्टेबल कुलदीप को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है.