ETV Bharat / city

पुलिस कांस्टेबल से परेशान युवती ने दी आत्मदाह की चेतावनी, SP ने किया लाइन हाजिर - Self-immolation warning

भरतपुर में गोपालगढ़ थाने पर तैनात पुलिस कांस्टेबल कुलदीप पर छेड़छाड़ और परिजनों को धमकाने का आरोप लगा है. पीड़िता ने इस संबंध में लेना खाने में पूर्व में मामला भी दर्ज करवा दिया था. बावजूद, इसके पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

आत्मदाह की चेतावनी  पुलिस कांस्टेबल से परेशान युवती  भरतपुर न्यूज  Bharatpur News  woman harassed by a police constable  Self-immolation warning  Self-immolation
युवती ने दी आत्मदाह की चेतावनी
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:39 PM IST

भरतपुर. हलैना थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ पुलिस कांस्टेबल द्वारा परेशान करने और परिजनों को धमकाने का मामला सामने आया है. परेशान युवती ने कांस्टेबल के डर से आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. युवती और उसके परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता और उसके परिजनों ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उन्होंने पूरी आप बीती सुनाई है. पीड़िता का आरोप है कि 13 मार्च को वो बीए का फॉर्म भरने के लिए भुसावर गई थी, तो कॉलेज के सामने एक अनजान लड़के ने उसे फोन दिया और कहा कि इसमें सिम डालकर कुलदीप से बात कर लेना. तब से कांस्टेबल कुलदीप लगातार उसे परेशान कर रहा है.

यह भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या

पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है. पीड़िता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने हलैना पुलिस थाना प्रभारी को इस संबंध में तुरंत निष्पक्ष कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं गोपालगढ़ थाने पर तैनात कांस्टेबल कुलदीप को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है.

भरतपुर. हलैना थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ पुलिस कांस्टेबल द्वारा परेशान करने और परिजनों को धमकाने का मामला सामने आया है. परेशान युवती ने कांस्टेबल के डर से आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. युवती और उसके परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता और उसके परिजनों ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उन्होंने पूरी आप बीती सुनाई है. पीड़िता का आरोप है कि 13 मार्च को वो बीए का फॉर्म भरने के लिए भुसावर गई थी, तो कॉलेज के सामने एक अनजान लड़के ने उसे फोन दिया और कहा कि इसमें सिम डालकर कुलदीप से बात कर लेना. तब से कांस्टेबल कुलदीप लगातार उसे परेशान कर रहा है.

यह भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या

पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है. पीड़िता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने हलैना पुलिस थाना प्रभारी को इस संबंध में तुरंत निष्पक्ष कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं गोपालगढ़ थाने पर तैनात कांस्टेबल कुलदीप को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.