भरतपुर. जिले में लगातार पुराना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. मुंबई से डीग क्षेत्र के गांव बहज पहुंचा एक व्यक्ति शुक्रवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिले के डीग क्षेत्र में कोरोना का यह पहला मामला है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 122 हो गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीज को उपचार के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से आरबीएम जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: हेमेंद्र शर्मा...जिन्होंने 56 साल की उम्र में कोरोना को हराया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 10 मई को कैलाश सिंह पुत्र महेंद्र मुम्बई से डीग क्षेत्र के बहज गांव पहुंचा था. वह मुम्बई में कॉल सेंटर पर कार्य करता था. अपने मित्र के साथ वह बहज गांव पहुंच था. गांव पहुंचकर दोनों ने अस्पताल से संपर्क किया, जहां रात भर दोनों को आइसोलेट किया गया.
उसके बाद अगले दिन भरतपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. यहां जांच के लिए इनके सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई, जिसमें कैलाश सिंह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीज को उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल भेजा गया है. साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए आरआरटी टीम को स्क्रीनिंग के लिए डीग के गांव बहज भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- दो माह की तपस्या नहीं जाए बेकार, राज्य में हो पुख्ता क्वॉरेंटाइन : मुख्यमंत्री
डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है. प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर कर्फ्यू लगाने या अन्य संबंधित कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 122 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 2 की मौत हो चुकी है और 115 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले के डीग क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है.