ETV Bharat / city

भरतपुर में Corona से हुई 9वीं मौत, 85 नए पॉजिटिव केस आए सामने

भरतपुर जिले में सोमवार को कोरोना के 85 नए केस सामने आने के साथ ही एक मौत भी हुई है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 761 और मौत की संख्या 9 हो गई है. वहीं, 295 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

85 new corona positive,  9th from Corona in Bharatpur
भरतपुर में कोरोना से 9वीं मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:22 AM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिले में 85 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, जिले में सोमवार को कोरोना से 9वीं मौत भी हुई है. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अस्पताल में भर्ती 312 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया है.

ऐसे में भरतपुर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 761 हो गया है. जबकि अब तक 9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह मिली रिपोर्ट में 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि सोमवार रात को मिली रिपोर्ट में 64 और पॉजिटिव मरीज मिले, ऐसे में सोमवार को दिन भर में कुल 85 पॉजिटिव मरीज पाए गए. सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार आरआरटी टीम को बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को किया जाएगा होम आइसोलेट, अब अस्पताल में नहीं होंगे भर्ती

कोरोना से जिले में 9 वीं मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि भरतपुर शहर के गोपालगढ़ निवासी एक महिला की कोरोना के चलते मौत हुई है. महिला कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही डायबिटीज की पेशेंट भी थी. ऐसे में भरतपुर जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 9 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि सोमवार देर रात तक भरतपुर जिले में कुल 761 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 295 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिले में 85 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, जिले में सोमवार को कोरोना से 9वीं मौत भी हुई है. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अस्पताल में भर्ती 312 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया है.

ऐसे में भरतपुर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 761 हो गया है. जबकि अब तक 9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह मिली रिपोर्ट में 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि सोमवार रात को मिली रिपोर्ट में 64 और पॉजिटिव मरीज मिले, ऐसे में सोमवार को दिन भर में कुल 85 पॉजिटिव मरीज पाए गए. सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार आरआरटी टीम को बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को किया जाएगा होम आइसोलेट, अब अस्पताल में नहीं होंगे भर्ती

कोरोना से जिले में 9 वीं मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि भरतपुर शहर के गोपालगढ़ निवासी एक महिला की कोरोना के चलते मौत हुई है. महिला कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही डायबिटीज की पेशेंट भी थी. ऐसे में भरतपुर जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 9 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि सोमवार देर रात तक भरतपुर जिले में कुल 761 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 295 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.