भरतपुर. 'अनलॉक-1.0' के साथ ही राजस्थान में घटनाओं और वारदातों के अंबार लग गए है. इस समय हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रदेश का कोई जिला इससे घिरा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. कुछ ऐसा ही भरतपुर में भी देखने को मिला, जहां जिला पुलिस ने सोमवार की देर रात अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 96 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है. इसके साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार करते हुए एक पिकअप को जब्त किया गया है.
दरअसल, देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध देसी शराब से भरी हुई एक पिकअप आ रही है, तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी कुम्हेर गेट से गोल सर्किल की तरफ शराब से भरकर आ रही है.
पढ़ें- धौलपुर: बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब जब्त, पुलिस और आबकारी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर अवैध शराब से भरी पिकअप को रुकवाया और उसे चेक किया तो उसमें 96 पेटी देसी शराब भरी हुई थी, जिसके बाद ड्राइवर से गाड़ी के कागजात मांगकर चेक किए तो उसके पास बिल्टी जिस गाड़ी की थी, वह गाड़ी पिकअप नहीं थी, बल्कि वह दूसरी गाड़ी से शराब लेकर जा रहा था.
इस पर कार्रवाई करते हुए पिकअप चालक भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी उभार गांव का रहने वाला है. आरोपी से अभी तक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी किसी शराब के ठेके से शराब लेकर दूसरी जगह जा रहा था.