भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में बुधवार को दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाश अवैध कट्टा के दम पर एक युवक से 8 हजार रुपए लूट कर भाग गए. पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों का पीछा किया. पुलिस को आता देख बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए. पीड़ित ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
कस्बा निवासी घनश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह वह भगवती कॉलोनी इलाके में एक वाहन शोरूम के सामने चाय पीने जा रहा था. तभी तीन बदमाश बाइक से तेजी से आकर रुके और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने अवैध कट्टा निकालकर उसके बट से युवक पर वार किया. तीनों बदमाश पीड़ित घनश्याम शर्मा की जेब से 8 हजार रुपए लूटकर भाग गए.
पीड़ित घनश्याम शर्मा ने बताया कि बाइक पर सवार तीन बदमाशों में उमरैण देवा गुर्जर, तिमन गुर्जर और एक अन्य बदमाश शामिल थे. घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराकर बदमाशों का पीछा किया. जिस पर बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए.
पीड़ित घनश्याम शर्मा ने बताया कि तीनों के खिलाफ बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी बयाना थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश एक क्रेशर कर्मचारियों को बंधक बनाकर नकदी लूट ले गए थे.