भरतपुर. पाबंदी एवं सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद अवैध बजरी खनन और परिवहन पर लगाम नहीं लग पा रही है. पड़ोसी जिले धौलपुर से चंबल की बजरी अवैध रूप से परिवहन कर धड़ल्ले से भरतपुर जिले में लाई जा रही है. गुरुवार रात को बहनेरा गांव में ग्रामीणों की मदद से वन विभाग, पुलिस और खान विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध बजरी से भरे 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए. साथ ही 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
वन विभाग के रेंजर पवन यादव ने बताया कि गुरुवार रात को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) अभिषेक शर्मा को ग्रामीणों ने गांव में अवैध बजरी लाने की सूचना दी. जिसके बाद एसीएस के निर्देश पर वन विभाग की टीम बहनेरा गांव पहुंची. जहां ग्रामीणों ने अवैध बजरी से भरे 7 ट्रैक्टर ट्रॉली रोक रखे थे. इसी दौरान पुलिस प्रशासन की टीम एवं खान विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
पढ़ें- अलवर में 4 बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार, लूट की वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश
ग्रामीणों की मदद से अवैध बजरी से भरे सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने सेवर थाने में खड़ा करवाया. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी परिवहन करने वाले 8 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी अवैध बजरी पड़ोसी जिले धौलपुर के चंबल नदी से अवैध रूप से खनन कर लाई गई थी.
पढ़ें- जयपुर: कालवाड़ में ढाबा संचालक से मारपीट करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि हाल ही में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिले व पूरे संभाग में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर सख्ती से पाबंदी लगाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में अवैध बजरी परिवहन पर लगाम लगाने के प्रयास तेज कर दिए थे. इसी के तहत वन विभाग, खान विभाग एवं पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई.