ETV Bharat / city

भरतपुर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 5 हॉट मिक्स प्लांट और 6 दुकानें सील, चालान भी कटे

भरतपुर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 6 दुकान और 5 हॉट मिक्स प्लांट को सील किया गया है. साथ ही चालान भी काटे गए हैं.

Bharatpur news
भरतपुर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 5 हॉट मिक्स प्लांट और 6 दुकानें सील
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:04 PM IST

भरतपुर. जिले में कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से हर दिन सख्त कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर नियम विरुद्ध संचालित होते पाए गए 5 हॉट मिक्स प्लांट को सील किया गया है. वहीं नगर निगम की ओर से शहर में 6 दुकानों को भी सीज किया गया. साथ ही नगर निगम की टीमों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वाले लोगों से 3 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली की गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: राज्य मानवाधिकार आयोग ने ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को किया तलब

जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले में नियमों की अवहेलना किये जाने एवं बिना संपरिवर्तन कराये अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हाॅट मिक्स प्लान्टों को सम्बन्धित तहसीलदारों द्वारा भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को सीज कर दिया गया है. वहीं निगम आयुक्त डाॅ. गोयल ने सभी आमजन से अपील की है कि वे नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान की कड़ाई से पालना करें. आवश्यकता होने पर ही फेस मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलें, हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें एवं दो गज की दूरी बनाकर चलें. ऐसा करने से आप और आपका परिवार संक्रमण की चपेट में आने से बच सकता है.

जालोर में दुकानें सील

जालोर में कोविड 19 को लेकर राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया था. उसमें सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य नियमों की पालना नहीं करने पर जिले के भीनमाल और बागोड़ा में चार प्रतिष्ठानों को सील किया गया है. भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव और नायब तहसीलदार लालाराम मीणा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो दुकान अमूल सेल्स पार्लर व कृष्णा फाइबर डोर को सील किया गया है. इसी प्रकार मास्क नहीं पहनने पर एक व्यक्ति व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 9 लोगों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं भीनमाल पुलिस थानाधिकारी द्वारा कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर 3 बाइकों को जब्त किया गया है.

गंगानगर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई

गंगानगर में संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर नगर पालिका टीम ने सख्ती दिखाते हुए आज 2 संस्थानों को सील कर दिया गया है. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाजपतराय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया है. वहीं मुख्य बाजार में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान काटे तथा जुर्माना भी वसूला गया है.

भरतपुर. जिले में कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से हर दिन सख्त कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर नियम विरुद्ध संचालित होते पाए गए 5 हॉट मिक्स प्लांट को सील किया गया है. वहीं नगर निगम की ओर से शहर में 6 दुकानों को भी सीज किया गया. साथ ही नगर निगम की टीमों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वाले लोगों से 3 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली की गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: राज्य मानवाधिकार आयोग ने ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को किया तलब

जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले में नियमों की अवहेलना किये जाने एवं बिना संपरिवर्तन कराये अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हाॅट मिक्स प्लान्टों को सम्बन्धित तहसीलदारों द्वारा भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को सीज कर दिया गया है. वहीं निगम आयुक्त डाॅ. गोयल ने सभी आमजन से अपील की है कि वे नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान की कड़ाई से पालना करें. आवश्यकता होने पर ही फेस मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलें, हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें एवं दो गज की दूरी बनाकर चलें. ऐसा करने से आप और आपका परिवार संक्रमण की चपेट में आने से बच सकता है.

जालोर में दुकानें सील

जालोर में कोविड 19 को लेकर राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया था. उसमें सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य नियमों की पालना नहीं करने पर जिले के भीनमाल और बागोड़ा में चार प्रतिष्ठानों को सील किया गया है. भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव और नायब तहसीलदार लालाराम मीणा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो दुकान अमूल सेल्स पार्लर व कृष्णा फाइबर डोर को सील किया गया है. इसी प्रकार मास्क नहीं पहनने पर एक व्यक्ति व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 9 लोगों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं भीनमाल पुलिस थानाधिकारी द्वारा कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर 3 बाइकों को जब्त किया गया है.

गंगानगर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई

गंगानगर में संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर नगर पालिका टीम ने सख्ती दिखाते हुए आज 2 संस्थानों को सील कर दिया गया है. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाजपतराय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया है. वहीं मुख्य बाजार में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान काटे तथा जुर्माना भी वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.