ETV Bharat / city

भरतपुर में Corona के 46 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 2844

भरतपुर में शनिवार को 46 नए कोरोना मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2844 हो चुकी है. जिला कलेक्टर ने शनिवार और रविवार को जिले भर मे लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं.

rajasthan news, bharatpur news
भरतपुर में 46 नए कोरोना मरीज आए सामने
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:53 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को जिले में 46 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वहीं, जिलेभर में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अब शनिवार और रविवार को जिलेभर में लॉकडाउन रहेगा.

सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि बयाना में 3, डीग में 17, कामां में 3, सेवर में 1, नदबई में 3, रूपवास में 2, बसंत विहार सेक्टर तीन में 1, जवाहर नगर में 1, पुराना पोस्ट ऑफिस लक्ष्मण मंदिर के सामने 1, गर्ग डेयरी के पास पुरोहित मोहल्ला में 1, रणजीत नगर में 2, सहयोग नगर में 2, नमक कटरा, सैनी मोहल्ला में 1, एसपीएम नगर में 1, दही वाली गली में 3, आदर्श नगर पाई बाग में 1, नई मंडी में 2, बुध की हाट में 1 कोरोना संक्रमित निकला है.

जिला इतने पॉजिटिव केसकुल केस रिकवर
बयाना 293234
भरतपुर12121062
भुसावर6050
डीग185116
नगर11285
कामां114107
कुम्हेर241208
नदबई167119
यूपी1312
अज्ञात0101
सेवर279248
रूपवास127109

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अग्रिम आदेश तक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए है. इसके तहत आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. सप्ताह के शेष दिवसों में वाणिज्यिक गतिविधियों को अनुमत रखते हुए बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था.

पढ़ें- भरतपुर: 2 दिन पहले लापता हुआ था युवक, तालाब में तैरता मिला शव

गौरतलब है कि जिलेभर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,844 हो चुकी है. इनमें से अब तक 2,386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में फिलहाल 396 एक्टिव केस हैं. कोविड केयर सेंटर पर 97, आरबीएम अस्पताल में 72 मरीज भर्ती हैं. अब तक 62 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को जिले में 46 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वहीं, जिलेभर में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अब शनिवार और रविवार को जिलेभर में लॉकडाउन रहेगा.

सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि बयाना में 3, डीग में 17, कामां में 3, सेवर में 1, नदबई में 3, रूपवास में 2, बसंत विहार सेक्टर तीन में 1, जवाहर नगर में 1, पुराना पोस्ट ऑफिस लक्ष्मण मंदिर के सामने 1, गर्ग डेयरी के पास पुरोहित मोहल्ला में 1, रणजीत नगर में 2, सहयोग नगर में 2, नमक कटरा, सैनी मोहल्ला में 1, एसपीएम नगर में 1, दही वाली गली में 3, आदर्श नगर पाई बाग में 1, नई मंडी में 2, बुध की हाट में 1 कोरोना संक्रमित निकला है.

जिला इतने पॉजिटिव केसकुल केस रिकवर
बयाना 293234
भरतपुर12121062
भुसावर6050
डीग185116
नगर11285
कामां114107
कुम्हेर241208
नदबई167119
यूपी1312
अज्ञात0101
सेवर279248
रूपवास127109

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अग्रिम आदेश तक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए है. इसके तहत आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. सप्ताह के शेष दिवसों में वाणिज्यिक गतिविधियों को अनुमत रखते हुए बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था.

पढ़ें- भरतपुर: 2 दिन पहले लापता हुआ था युवक, तालाब में तैरता मिला शव

गौरतलब है कि जिलेभर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,844 हो चुकी है. इनमें से अब तक 2,386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में फिलहाल 396 एक्टिव केस हैं. कोविड केयर सेंटर पर 97, आरबीएम अस्पताल में 72 मरीज भर्ती हैं. अब तक 62 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.