ETV Bharat / city

भरतपुर में 40वां राष्ट्रीय कुश्ती दंगल शुरू, पहले दिन हुए लोहागढ़ केसरी, कुमार व किशोर खिताब के प्रथम दौर के मुकाबले - rajasthan news

भरतपुर कुश्ती संघ एवं भूरी सिंह व्यामशाला के संयुक्त तत्वाधान में लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय 40वें राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का शुभारंभ हुआ. दंगल का शुभारंभ चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया. दंगल के पहले दिन लोहागढ़ केसरी कुमार व किशोर किताब के प्रथम दौर के मुकाबले हुए.

rajasthan news,  national wrestling championship
भरतपुर में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:36 PM IST

भरतपुर. जिला कुश्ती संघ एवं भूरी सिंह व्यामशाला के संयुक्त तत्वाधान में लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय 40वें राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का शुभारंभ हुआ. दंगल का शुभारंभ चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया. दंगल के पहले दिन लोहागढ़ केसरी कुमार व किशोर किताब के प्रथम दौर के मुकाबले हुए. दो दिवसीय दंगल में करीब 110 पहलवान भाग ले रहे हैं.

पढ़ें: रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

दंगल के शुभारंभ के अवसर पर सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर ने कुश्ती के लिए अपनी अनूठी पहचान बनाई है. इसे बरकरार रखने के लिए आज भी भरतपुर के नौजवानों का कुश्ती के प्रति विशेष लगाव है. मंत्री ने गर्ग ने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर स्टेडियम बनाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण में करीब 50 लाख की लागत आएगी. स्टेडियम में पेयजल, ट्रैक निर्माण, खेल सामग्री जैसी तमाम खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

भरतपुर में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने पहलवानों से आग्रह किया कि वे अपनी प्रतिभा का परिचय दें और किसी तरह के विवाद में शामिल नहीं हो. जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने सुझाव दिया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि पर मद्रा गांव को कुश्ती गांव के रूप में विकसित किया गया है.

मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष गर्ग ने लोहागढ़ केसरी खिताब के लिए पहलवान अशोक बांसरोली व नई दिल्ली के सुमित मलिक का हाथ मिलवाकर मुकाबले का शुभारंभ किया. इस मुकाबले में नई दिल्ली का पहलवान सुमित मलिक विजयी रहा. प्रथम दौर की कुश्तियों में लोहागढ़ केसरी खिताब में पुष्पेंद्र सोनीपत, मोनू छत्रसाल, योगेश दिल्ली, खैरा स्टेडियम, पवन दिल्ली विजयी होकर अगले दौर में प्रवेश कर गए.

कुमार किताब के मुकाबले में विष्णु चाहर, सुमित परमार, परमेंद्र, अमित, मनोज और लक्ष्य विजयी रहे. इसी तरह किशोर खिताब की कुश्तियों में विशाल, अवधेश, अनिकेत, आकाश और लोहागढ़ बसंत किताब की कुश्तियों में लक्ष्य बघेल, सुनील, लखन, यशपाल, राहुल और माधव जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर गए. दंगल के अगले दौर के मुकाबले और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे.

भरतपुर. जिला कुश्ती संघ एवं भूरी सिंह व्यामशाला के संयुक्त तत्वाधान में लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय 40वें राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का शुभारंभ हुआ. दंगल का शुभारंभ चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया. दंगल के पहले दिन लोहागढ़ केसरी कुमार व किशोर किताब के प्रथम दौर के मुकाबले हुए. दो दिवसीय दंगल में करीब 110 पहलवान भाग ले रहे हैं.

पढ़ें: रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

दंगल के शुभारंभ के अवसर पर सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर ने कुश्ती के लिए अपनी अनूठी पहचान बनाई है. इसे बरकरार रखने के लिए आज भी भरतपुर के नौजवानों का कुश्ती के प्रति विशेष लगाव है. मंत्री ने गर्ग ने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर स्टेडियम बनाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण में करीब 50 लाख की लागत आएगी. स्टेडियम में पेयजल, ट्रैक निर्माण, खेल सामग्री जैसी तमाम खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

भरतपुर में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने पहलवानों से आग्रह किया कि वे अपनी प्रतिभा का परिचय दें और किसी तरह के विवाद में शामिल नहीं हो. जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने सुझाव दिया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि पर मद्रा गांव को कुश्ती गांव के रूप में विकसित किया गया है.

मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष गर्ग ने लोहागढ़ केसरी खिताब के लिए पहलवान अशोक बांसरोली व नई दिल्ली के सुमित मलिक का हाथ मिलवाकर मुकाबले का शुभारंभ किया. इस मुकाबले में नई दिल्ली का पहलवान सुमित मलिक विजयी रहा. प्रथम दौर की कुश्तियों में लोहागढ़ केसरी खिताब में पुष्पेंद्र सोनीपत, मोनू छत्रसाल, योगेश दिल्ली, खैरा स्टेडियम, पवन दिल्ली विजयी होकर अगले दौर में प्रवेश कर गए.

कुमार किताब के मुकाबले में विष्णु चाहर, सुमित परमार, परमेंद्र, अमित, मनोज और लक्ष्य विजयी रहे. इसी तरह किशोर खिताब की कुश्तियों में विशाल, अवधेश, अनिकेत, आकाश और लोहागढ़ बसंत किताब की कुश्तियों में लक्ष्य बघेल, सुनील, लखन, यशपाल, राहुल और माधव जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर गए. दंगल के अगले दौर के मुकाबले और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.