ETV Bharat / city

भरतपुर: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-फरसे, 4 घायल

भरतपुर के बयाना क्षेत्र के गांव नगला फागना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-फरसा से झगड़ा हो गया. इसमें 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पीड़ितों ने बयाना थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

Bharatpur news, land dispute, people injured
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-फरसे से 4 लोग घायल
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:11 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला फागना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-फरसे चल गए. झगड़े में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों ने बयाना थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-फरसे से 4 लोग घायल

बयाना थाने में गांव नगला फागना निवासी सियाराम पुत्र राम सिंह गुर्जर की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि मंगलवार रात 8 बजे धारा और दिलीप पुत्र अमर सिंह, मनीष पुत्र धारा हाथों में लाठी, डंडा और फरसा लेकर घर पर आए और गाली गलौच करने लगे. शोर शराबा सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने बीच-बचाव कर उन लगों को वापस भेज दिया.

इसके बाद रात को करीब 10 बजे अमर सिंह, धारा, रामअवतार, दिलीप, मनीष, फूलवती, सरोज, पूनम और अन्य लोग फिर से लाठी, डंडा लेकर घर पर पहुंच गए और गाली गलौच करने लगे. गाली देने से रोका तो उन्होंने लाठी, डंडों और फरसा से हमला कर मारपीट शुरू कर दी, जिसमें प्रार्थी सियाराम, पत्नी झांझन, श्याम और सुनील घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के बाद सबसे ज्यादा समय तक मदेरणा रहे थे PCC अध्यक्ष...आज डोटासरा संभालेंगे कमान

प्रार्थी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला झांझन को बेआबरू करने का आरोप भी लगाया है. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और झगड़ा शांत कराकर घायलों को अस्पताल पहुंचवाया. घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित ने बयाना थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला फागना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-फरसे चल गए. झगड़े में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों ने बयाना थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-फरसे से 4 लोग घायल

बयाना थाने में गांव नगला फागना निवासी सियाराम पुत्र राम सिंह गुर्जर की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि मंगलवार रात 8 बजे धारा और दिलीप पुत्र अमर सिंह, मनीष पुत्र धारा हाथों में लाठी, डंडा और फरसा लेकर घर पर आए और गाली गलौच करने लगे. शोर शराबा सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने बीच-बचाव कर उन लगों को वापस भेज दिया.

इसके बाद रात को करीब 10 बजे अमर सिंह, धारा, रामअवतार, दिलीप, मनीष, फूलवती, सरोज, पूनम और अन्य लोग फिर से लाठी, डंडा लेकर घर पर पहुंच गए और गाली गलौच करने लगे. गाली देने से रोका तो उन्होंने लाठी, डंडों और फरसा से हमला कर मारपीट शुरू कर दी, जिसमें प्रार्थी सियाराम, पत्नी झांझन, श्याम और सुनील घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के बाद सबसे ज्यादा समय तक मदेरणा रहे थे PCC अध्यक्ष...आज डोटासरा संभालेंगे कमान

प्रार्थी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला झांझन को बेआबरू करने का आरोप भी लगाया है. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और झगड़ा शांत कराकर घायलों को अस्पताल पहुंचवाया. घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित ने बयाना थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.