ETV Bharat / city

बाइक चोर को बेरहमी से पिटाई कर वीडियो वायरल करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार

भरतपुर में बाइक चोर की बेरहमी से पिटाई और वीडियो वायरल करने के मामले में सीकरी थाना ने कार्रवाई की है. मामले में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं बाइक चोर के खिलाफ भी पूर्व में चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं.

author img

By

Published : May 14, 2021, 5:31 PM IST

video viral after beating thief  beating thief  beating thief in bharatpur  bharatpur news  crime news  crime in bharatpur  वीडियो वायरल  चोर की पिटाई  बाइक चोर
वीडियो वायरल करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार

भरतपुर. सीकरी कस्बा में एक बाइक चोर सरदार की सरेआम बेरहमी से पिटाई करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं बाइक चोर के खिलाफ भी पूर्व में चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं.

सीकरी थाना प्रभारी पूरन चंद ने बताया, बाइक चोर को पीटने और वीडियो वायरल करने के मामले में थाने में 12 मई को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इनमें से तीन आरोपियों को 12 मई को और एक आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी सीताराम खत्री, मुस्ताक मेव, आरिफ मेव और धर्मवीर जाट हैं.

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मोटरसाइकिल चोर की बेरहमी से पिटाई, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

थानाप्रभारी पूरन चंद ने बताया, चारों आरोपियों ने सीकरी थाने के फूटाकी गांव निवासी गुरुसेवक के साथ मारपीट की थी. गुरुसेवक नामक व्यक्ति बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा था. उसने एक बाइक का हैंडल लॉक भी तोड़ लिया था. तभी लोगों ने उसे बाइक चोरी करते पकड़ लिया और मारपीट के बाद पुलिस को सौंपकर उसके खिलाफ थाने में बाइक चोरी का मामला भी दर्ज कराया था. गुरुसेवक के खिलाफ पूर्व में भी बाइक चोरी के तीन और अवैध शराब बिक्री का एक मामला दर्ज था.

यह भी पढ़ें: भरतपुर RBM अस्पताल के कोविड वार्ड में भिड़े मरीज के परिजन, Video Viral

गौरतलब है, जिले के सीकरी कस्बा में बीते 10 मई को एक बाइक चोरी का प्रयास कर रहे चोर को लोगों की भीड़ ने पकड़ लिया था और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर लोगों ने वायरल कर दिया था. इस पूरे मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी.

भरतपुर. सीकरी कस्बा में एक बाइक चोर सरदार की सरेआम बेरहमी से पिटाई करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं बाइक चोर के खिलाफ भी पूर्व में चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं.

सीकरी थाना प्रभारी पूरन चंद ने बताया, बाइक चोर को पीटने और वीडियो वायरल करने के मामले में थाने में 12 मई को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इनमें से तीन आरोपियों को 12 मई को और एक आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी सीताराम खत्री, मुस्ताक मेव, आरिफ मेव और धर्मवीर जाट हैं.

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मोटरसाइकिल चोर की बेरहमी से पिटाई, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

थानाप्रभारी पूरन चंद ने बताया, चारों आरोपियों ने सीकरी थाने के फूटाकी गांव निवासी गुरुसेवक के साथ मारपीट की थी. गुरुसेवक नामक व्यक्ति बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा था. उसने एक बाइक का हैंडल लॉक भी तोड़ लिया था. तभी लोगों ने उसे बाइक चोरी करते पकड़ लिया और मारपीट के बाद पुलिस को सौंपकर उसके खिलाफ थाने में बाइक चोरी का मामला भी दर्ज कराया था. गुरुसेवक के खिलाफ पूर्व में भी बाइक चोरी के तीन और अवैध शराब बिक्री का एक मामला दर्ज था.

यह भी पढ़ें: भरतपुर RBM अस्पताल के कोविड वार्ड में भिड़े मरीज के परिजन, Video Viral

गौरतलब है, जिले के सीकरी कस्बा में बीते 10 मई को एक बाइक चोरी का प्रयास कर रहे चोर को लोगों की भीड़ ने पकड़ लिया था और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर लोगों ने वायरल कर दिया था. इस पूरे मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.