भरतपुर. कोटा में कोचिंग ले रहे भरतपुर जिले के 247 विद्यार्थी शनिवार सुबह रोडवेज बसों से भरतपुर पहुंचे. इन विद्यार्थियों को भरतपुर शहर से बाहर एक निजी मैरिज होम में ठहराया गया. जहां सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और सैंपल लिए गए. उसके बाद अलग-अलग ब्लॉक के विद्यार्थियों को रोडवेज की 6 बसों में रवाना किया गया और उन्हें वहां पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया. वहीं भरतपुर ब्लॉक के 70 विद्यार्थियों को शहनाई मैरिज गार्डन में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
एडीएम सिटी राजेश गोयल ने बताया कि कोटा में कोचिंग ले रहे जिले 247 विद्यार्थियों से भरी पांच बसें शनिवार अलसुबह भरतपुर पहुंची. इन विद्यार्थियों की मेडिकल टीम द्वारा पहले स्वास्थ्य जांच कराई गई और उसके बाद सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए.
पढ़ेंः तपती दोपहरी में बच्चों और परिवार से दूर वर्दी वालों की कोरोना से जंग
स्वास्थ्य जांच और सैंपल इन के बाद इन विद्यार्थियों में से अलग-अलग ब्लॉक के अनुसार एक - एक बस में विद्यार्थियों को ब्लॉक के लिए रवाना कर दिया गया. संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर इन विद्यार्थियों को अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जयपुर से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं रोडवेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को रवाना करने से पहले बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया और उसके बाद ही विद्यार्थियों को उन में बैठा करके रवाना किया गया. अलग-अलग ब्लॉक के लिए रवाना की गई रोडवेज बसों की जानकारी पाकर विद्यार्थियों के परिजन रास्तों में बसों को रुकवा कर विद्यार्थियों से मिलने का प्रयास करते रहे.
लेकिन, रोडवेज कर्मचारियों ने आदेशानुसार बसों को सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ले जाकर ही रोका. क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचने के बाद भी कई परिजन विद्यार्थियों से मिलने का प्रयास करते रहे.
गौरतलब है कि कोटा में कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को अपने अपने जिलों में भेजने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश जारी किए थे. जिसके बाद कोटा से भरतपुर जिले के विद्यार्थियों को यहां पहुंचाया गया.