ETV Bharat / city

भरतपुर: बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव, महापौर भी संक्रमित - Mayor Bharatpur

कोराना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही नगर निगम के महापौर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है.

14 employees positive including two assistant registrants at Brij University
बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:42 AM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जयपुर से मिली रिपोर्ट के बाद भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके साथ ही भरतपुर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार मध्यरात्रि को मिली रिपोर्ट में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के 13 कर्मचारी और पॉजिटिव पाए गए. जबकि 1 दिन पहले सोमवार को विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद यहां के 39 कर्मचारियों की सैंपल लिए गए थे.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते कोर्ट परिसर में भी शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग

दो सहायक कुलसचिव समेत 14 संक्रमित
रिपोर्ट में विश्वविद्यालय कुलपति आरकेएस धाकड़े के गनमैन, पीए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि कुलपति की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं उपकुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला है. ऐसे में पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय को कर्मचारियों के स्वस्थ होने तक के लिए बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Special: कोरोना महामारी का रेस्टोरेंट व्यवसाय पर भी पड़ा गहरा प्रभाव, 35 से 40 फीसद ही बचा व्यापार

रिपोर्ट में विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा के सहायक कुलसचिव फरवट सिंह व एक कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा 30 सितंबर तक कराए जाने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

वहीं भरतपुर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. खांसी, बुखार, जुकाम होने पर वे बीते कई दिनों से होम क्वॉरेंटाइन थे. महापौर से पहले नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है.

न्यायालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक करानी है. हांलाकि इस संबंध में फिलहाल सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को कोई आदेश नहीं मिले हैं. विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक तृतीय वर्ष के करीब 22 हजार और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के करीब 5 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराई जानी हैं.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जयपुर से मिली रिपोर्ट के बाद भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके साथ ही भरतपुर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार मध्यरात्रि को मिली रिपोर्ट में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के 13 कर्मचारी और पॉजिटिव पाए गए. जबकि 1 दिन पहले सोमवार को विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद यहां के 39 कर्मचारियों की सैंपल लिए गए थे.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते कोर्ट परिसर में भी शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग

दो सहायक कुलसचिव समेत 14 संक्रमित
रिपोर्ट में विश्वविद्यालय कुलपति आरकेएस धाकड़े के गनमैन, पीए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि कुलपति की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं उपकुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला है. ऐसे में पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय को कर्मचारियों के स्वस्थ होने तक के लिए बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Special: कोरोना महामारी का रेस्टोरेंट व्यवसाय पर भी पड़ा गहरा प्रभाव, 35 से 40 फीसद ही बचा व्यापार

रिपोर्ट में विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा के सहायक कुलसचिव फरवट सिंह व एक कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा 30 सितंबर तक कराए जाने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

वहीं भरतपुर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. खांसी, बुखार, जुकाम होने पर वे बीते कई दिनों से होम क्वॉरेंटाइन थे. महापौर से पहले नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है.

न्यायालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक करानी है. हांलाकि इस संबंध में फिलहाल सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को कोई आदेश नहीं मिले हैं. विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक तृतीय वर्ष के करीब 22 हजार और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के करीब 5 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराई जानी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.