भरतपुर. जिले में मुख्यमंत्री की अपील के बाद लगातार लोग स्वयं विवेक से अपने शादी समारोह स्थगित कर रहे हैं. कोविड महामारी के चलते जिले के पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोतरूहल्ला में लोगों ने स्वविवेक से एक साथ 13 शादियों को स्थगित कर दिया गया. लोगों की इस पहल का उपखंड अधिकारी संजय गोयल ने गांव पहुंचकर सम्मान किया.
पहाड़ी उपखण्ड अधिकारी संजय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सामाजिक आयोजनों को निरस्त करने की अपील से प्रेरित होकर स्वविवेक से युवाओं और अभिभावकों की ओर से विवाह आयोजन निरस्त किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गुरुवार को जिले की सबसे दूरस्थ पहाड़ी उपखण्ड की ग्रामपंचायत जोतरूहल्ला में सभी लोगों ने एक साथ निर्णय करते हुए आगामी एक महीने में होने वाली लगभग 13 शादी समारोहों को स्थगित कर दिया है.
उन्होंने बताया कि इसमें ग्राम पंचायत की कोर कमेटी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि आस मोहम्मद की ओर से स्थगित की गई सभी शादियों के बाद में आयोजन होने पर प्रत्येक शादी में 5100 रुपये कन्यादान देने की घोषणा भी की गई. इस अवसर पर सभी को धन्यवाद के लिए उपखण्ड प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विकास अधिकारी पहाड़ी देशवीर सिंह, तहसीलदार रमेश जोशी, नायब तहसीलदार रमेश वर्मा ,सरपंच प्रतिनिधि आस मोहम्मद एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
जिले में अब तक 58 शादी स्थगित
जिले में लोगों की जागरूकता के चलते और मुख्यमंत्री एवं प्रशासन की अपील के बाद अब तक 58 शादी समारोह स्थगित कर दिए गए हैं. लोगों की ओर से जागरूकता पूर्वक उठाए जा रहे हैं. कदम को देखकर अन्य लोग भी समारोह स्थगित कर रहे हैं, जो कि कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी सहायक सिद्ध होगा.