भरतपुर. देर रात उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि, तस्कर का दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
गिरफ्तार तस्कर से 121 किलोग्राम गांजा और 465 अवैध शराब के पव्वे जब्त किये है. और जब्त गांजे की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. मामला उद्योग नगर थाना इलाके के गांव ताखा का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी की दो तस्कर मादक पदार्थ गांजे और शराब की तस्करी करते है और इस माल को कहीं बाहर तस्करी के लिए लाये है. जिस पर तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस ने गांव जाकर दबिश दी जहां से एक तस्कर रामबाबू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा तस्कर अशोक फरार होने में सफल रहा.
पढ़ें- बीकानेर के सीमावर्ती इलाके में मिला 'पाकिस्तान आर्मी' लिखा गुब्बारा
अब पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी हुई है की तस्करी के तार कहा कहा तक जुड़े है और इसमें कितने लोग सम्मलित है. गौरतलब है की ताखा गांव उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है जहां एक राज्य से दुसरे राज्य में तस्करी का मामला देखने में आता है.