भरतपुर. जिले में मंगलवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 21 मरीज भरतपुर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों से और 7 मरीज जिले के अन्य क्षेत्रों से हैं. वहीं मंगलवार को जिले में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1096 हो गया है, तो वहीं मरने वालों की संख्या 19 हो गई है. जिले में तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया है.
पढ़ें- प्रदेश में Corona के 235 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 13216
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार को मिली रिपोर्ट में 28 नए लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से भरतपुर के शहरी क्षेत्र के सेढ़ का मढ़ गंगा मंदिर, बुध की हाट और बासन गेट से 3- 3 मरीज, मथुरा गेट, नगर निगम, अनाह गेट और पुराना डाक खाना क्षेत्र से 2-2 पॉजिटिव मरीज समेत कुल 21 मरीज सामने आए हैं. साथ ही रुदावल क्षेत्र से 5, जनूथर डीग और सेवर क्षेत्र से एक-एक मरीज मिले हैं.
जिला कलेक्टर ने लोगों से की अपील
वहीं, भरतपुर शहर समेत जिले के प्रभावित क्षेत्रों में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने मंगलवार देर रात को कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी कर दिए. साथ ही जिले वासियों से घर से मास्क लगाकर निकलने एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1096 पर पहुंच गई है, जिनमें से 19 की मौत हो चुकी है. इनमें से 465 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में वर्तमान में 517 एक्टिव केस हैं. वहीं, बिना लक्षण वाले मरीज होम आइसोलेट हैं और लक्षण वाले व अन्य बीमारियों से ग्रस्त पॉजिटिव मरीजों का आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.