अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. संक्रमण के साथ कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोग खासे डरे हुए हैं. इसका प्रभाव भी अब दिखने लगा है. सरकार की तरफ से 1 मई से 18 साल से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस दौरान 18 साल से 30 साल तक के युवा वैक्सीन की लाइन में लगते नजर आ रहे हैं. सुबह से ही सभी वैक्सीन केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लग जाती है. शाम तक यह सिलसिला जारी रहता है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. ऑनलाइन साइट खोलने के साथ ही रजिस्ट्रेशन फुल हो जाते हैं.
18 साल से 44 साल तक के लोग वैक्सीन लगाने के लिए कोविन साइट पर दिनभर मशक्कत करते नजर आ रहे हैं. सुबह से ही सभी केंद्रों पर लोगों की लंबी करता देखी जा रही हैं. रजिस्ट्रेशन ओपन होते ही 20 मिनट में अपॉइंटमेंट फुल हो जाते हैं. फिर भी आमजन साइट से जुड़ा रहता है. ऐसे में लोगों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं. तीसरे दिन भी अलवर के लोग इस मशक्कत में अपना समय खराब कर रहे हैं. रोजाना कुछ ही मिनट में रजिस्ट्रेशन पूरे हो जाते हैं. फिर अगले 12 घण्टे तक लोग जूझते रहते हैं. असल में अलवर को केवल 20 हजार वैक्सीन के डोज मिले हैं, जो युवाओं की संख्या के हिसाब से कम हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैशन साइट भी कम बनाई गई है.
पढ़ें- उदयपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक के लिए गुलाबचंद कटारिया ने स्वीकृत
जिले में 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए टीका केन्द्र कम हैं, जिसका मुख्य कारण वैक्सीन कम होना है. वैक्सीन पर्याप्त नहीं होने के कारण काफी कम जगहों पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन किए गए हैं. पहले दिन जिले में एक टीका केन्द्र था. 2 मई को अलवर शहर में केवल पांच केन्द्र और 3 मई को 18 प्लस के लिए केवल 6 टीका केन्द्र तय किए. जहां वैक्सीन लग रही है. इसलिए सभी केंद्रों पर सुबह से ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइनों में खड़े हो जाते हैं और शाम तक यह सिलसिला जारी रहता है.
आरसीएचओ डॉ अरविंद गेट ने बताया कि अलवर शहर में जिला अस्पताल अलवर में पेंशनर भवन, महेन्द्रा कुमारी सामुदायिक भवन काला कुआं, वाईपीएसएम होम्योपैथिक कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल शिवाजी पार्क, जैन चिकित्सालय बलजी राठौड़ की गली, अखिल भारतीय पल्लीवल जै महासभा भवन हसन खां व आदर्श विद्या मंदिर मालवीय नगर टीका केन्द्रों पर 18 प्लस को वैक्सीन टीका केन्द्र हैं.
45 प्लस वाले यहां लगवाएं टीका
अलवर शहर में सोमवार को 45 प्लस वाले लोगों को यूपीएचसी एनईबी, मूंगस्का, जगन्नाथ मंदिर, यूपीएचसी शिवाजीपार्क, यूपीएचसी पहाड़गंज, अखैपुरा व सैटेलाइट हॉस्पिटल काला कुआं में वैक्सीन लगेगी. यहां भी वैक्सीन लगाने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा.